हजारीबाग : रेल यात्री सुविधा सेवा कमेटी के चेयरमैन रमेशचंद्र रत्न, सदस्य लाल मोहन पाल, जीसी सेठी, घनश्याम जी, आशीष कुमार, अवर मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सोमेंद्र कुमार, राजू कुमार, आरपी सहाय पारसनाथ मधुवन मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रबंधक की ओर से इनका स्वागत किया गया.
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुंबई, दिगम्बर जैन शाश्वस्त ट्रस्ट, मधुवन श्री सम्मेद शिखर विकास समिति, प्रकाश भवन ट्रस्ट की ओर से अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया. इसमें पारसनाथ स्टेशन पर कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की गयी. दुरंतो एक्सप्रेस, गरबा एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गयी.
वहीं यात्री सुविधा समेत अन्य मांगें रखी गयी. इस अवसर पर सुमन कुमार सिन्हा, संजीव जैन, सुजीत सिन्हा, ए सैदी, अशोक दास, प्रियनाथ, रोबिन बनर्जी, मुकेश, पवन, सुजीत वर्णवाल, प्रेम, विष्णु कुमार, प्रदीप जैन, मधु सराक, कैलाश सिंह आदि शामिल थे.