हजारीबाग : मेन रोड ओकनी स्थित एस फोर एंड एस थ्री इंस्टीट्यूट में एएनएम का विशेष बैच 15 नवंबर से शुरू हो रहा है. संस्थान के 25 वर्ष पूरा होने पर विद्यार्थियों को नामांकन पर 25 प्रतिशत शुल्क में छूट दी जायेगी. इसकी जानकारी निदेशक शिव सुमन सौरभ सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि एएनएम परीक्षा की तैयारी के लिए विशेषज्ञों की टीम बनायी गयी है.
संस्थान पिछले 25 वर्षों से 11वीं, 12वीं के साथ-साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीएनडी की तैयारी करा रहा है. संस्थान की ओर से विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क पाठ्य सामग्री, साइंस की पाठ्य पुस्तकें, नोट्स व टेस्ट कॉपी, कंप्यूटराइज एसाइनमेंट, डाउट व रिविजन क्लास, डीपीपी, टेस्ट सीरीज, लाइब्रेरी की सुविधा, लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग से हॉस्टल की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है.