30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खंडेलवाल वैश्य सम्मेलन आज से

हजारीबाग : तीन दिवसीय अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल सम्मेलन बुधवार से बड़ा अखाड़ा में शुरू होगा. इसका आयोजन खंडेलवाल वैश्य पंचायत हजारीबाग की ओर से किया जा रहा है. तैयारी को लेकर समिति अध्यक्ष नरेश वैद्य ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कहा कि पूरे भारतवर्ष से 15,000 से अधिक लोग सम्मेलन में भाग […]

हजारीबाग : तीन दिवसीय अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल सम्मेलन बुधवार से बड़ा अखाड़ा में शुरू होगा. इसका आयोजन खंडेलवाल वैश्य पंचायत हजारीबाग की ओर से किया जा रहा है. तैयारी को लेकर समिति अध्यक्ष नरेश वैद्य ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कहा कि पूरे भारतवर्ष से 15,000 से अधिक लोग सम्मेलन में भाग लेंगे.सभी अतिथियों के रहने की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम शुभारंभ से पहले बुधवार सवेरे 7:00 बजे से बड़ा अखाड़ा परिषर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी.

इसके बाद दिन के दस बजे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. रमेश चंद्र खंडेलवाल कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल पर 15 सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. कार्यक्रम स्थल एवं आसपास को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. प्रवेश के लिए हर एक व्यक्ति को आईडी कार्ड जारी किया जायेगा. वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन आठ नवंबर को बारात निकाली जायेगी.
जिसमें स्थानीय समाज के लोग एवं बाहर से आये तमाम खंडेलवाल बंधु शामिल होंगे. सामूहिक विवाह के लिए अब तक 145 से अधिक रजिस्ट्रेशन किया गया है. मौके पर संजय नटाणी, रितेश रावत, दिनेश नटाणी शंकर नटाणी, शंभू तांबी, बनवारी नटानी, महेश, जयप्रकाश दुसाद, मुरारीलाल डोकारिया, निरंजन दुसाद, गोपाल, राहुल वैद्य एवं अशोक दुसाध दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें