हजारीबाग : जल शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को झील किनारे 100 पेड़ लगाये गये व झील परिसर में साफ-सफाई की गयी. एसडीओ मेघा भारद्वाज के नेतृत्व में नगर निगम कर्मी व अन्य लोग शामिल हुए.
\एसडीओ ने कहा कि झील परिसर को कचरा मुक्त जोन घोषित किया गया है. किसी भी तरह का कचरा फेंकना दंडनीय अपराध है. इसमें नंदकिशोर सिंह, झील सफाई समिति के सदस्य, नगर निगम कर्मी का योगदानसराहनीय रहा.