प्रतिनिधि
केरेडारी (हजारीबाग) : केरेडारी थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में आम तोड़ने को लेकर दो समुदाय के लड़के आपस में भीड़ गये. मारपीट में दोनों समुदाय के लोग घायल हो गये. घायलों में भवानी सिंह, सुनील सिंह, मो इफरोज और सरवर अंसारी बुरी तरह से घायल हो गये. भवानी सिंह एवं इफरोज को गंभीर चोटें आयी हैं. दोनों का इलाज हजारीबाग में किया जा रहा है.
घटना बुधवार शाम 4.30 बजे की है. मामले को सुलझाने को लेकर गांव में बैठक किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. गुरुवार को भी दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास जनप्रतिनिधियों ने किया, लेकिन बात नहीं बनी. गुरुवार को पहले पक्ष के सुनिल सिंह ने थाने में ममाला दर्ज कराया.
थाना कांड संख्या 27/019 के तहत किटू मियां, मो इफरोज, मो इरफान,मो अफरोज ,मो इजाज, शमशेर आलम,इम्तियाज मियां, मो मिस्टर , साहिद, आबिद मियां, मो सरवर, सेराज मिया, मों आरीफ, रकीब, मनु मियां, को नामजद अभियुक्त बनाया गया.इन सबों पर बुलेट का चाबी छिनने एवं तोड़ फोड़ करने, 85 हजार रुपये लुटपाट करने का आरोप लगाया गया है.
जबकी दूसरे पक्ष के मो इरफान मियां ने लिखित आवेदन केरेडारी थाना में दिया है. जिसमें हत्या करने के इरादे से मारपीट करने का आरोपी लगाया है. जिसमें सुनिल सिंह, भवानी सिंह, बसंत सिंह, बिनय सिंह, लुटन सिंह, रणवीर सिंह, जदूवीर सिंह, अक्षेवट सिंह, इंद्रजीत सिंह, करमवीर सिंह, को नामजद अभियुक्त बनाया गया.