हजारीबाग : केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड, नयी दिल्ली और झारखंड राज्य समाज कल्याण बोर्ड रांची के सहयोग से एनबीजेके परिवार परामर्श केंद्र उपसमिति की बैठक गुरुवार को महिला थाना में हुई. अध्यक्षता महिला थाना प्रभारी राधा कुमारी ने की. उन्होंने कहा कि परिवार परामर्श केंद्र में किसी भी मामले में होम विजिट हो, ताकि दोनों पक्षों से बातचीत कर रास्ता निकाला जा सके.
लाचार-बेबस महिलाओं के लिए हजारीबाग में एक स्टे होम की व्यवस्था होनी चाहिए. परिवार परामर्शदात्री मीरा गुप्ता ने बताया कि फरवरी से अप्रैल 2019 तक 35 मामले पंजीकृत हुए हैं. इनमें पति-पत्नी विवाद (13), शराब पीकर मारपीट (सात), पति द्वारा दूसरी शादी (दो), भूमि विवाद (चार), तिलक-दहेज (एक), गोतिया से झगड़ा (तीन), बेटा-बहू से विवाद (चार) और छेड़खानी (एक) के मामले शामिल हैं. इनमें से 19 मामलों का समाधान हुआ है. बैठक में मुन्नी कुमारी (एएसआइ), अरविंद झा, शीला कुमारी, उषा देवी, एनी थॉमस, शारदा देवी, वीणा सेठी, शिव कुमारी और संजय कुमार (परामर्शदाता) शामिल थे.