17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा व अनुशासन को लेकर एक फरवरी से सख्त कदम उठायेगा विभावि : कुलपति

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय अपने परिसर, विद्यार्थी, पदाधिकारी, कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. सुरक्षा व अनुशासन के लिए सभी तरह के आवश्यक कदम उठाने की तैयारी विभावि ने कर ली है. उक्त बातें विभावि कुलपति प्रो रमेश शरण ने प्रेसवार्ता में बुधवार को कहीं. उन्होंने कहा कि […]

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय अपने परिसर, विद्यार्थी, पदाधिकारी, कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. सुरक्षा व अनुशासन के लिए सभी तरह के आवश्यक कदम उठाने की तैयारी विभावि ने कर ली है. उक्त बातें विभावि कुलपति प्रो रमेश शरण ने प्रेसवार्ता में बुधवार को कहीं.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व कर्मचारियों की सुरक्षा का दायित्व विश्वविद्यालय पर है. इसको लेकर एक फरवरी से बिना हेलमेट, सीट बेल्ट व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चारपहिया व दोपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. साथ ही ट्रिपल लोड मोटरसाइकिल के भी प्रवेश पर रोक रहेगी.

विश्वविद्यालय सुरक्षा को लेकर नियमावली बनाने के लिए प्रोक्टोरियल बोर्ड का गठन किया जायेगा. इसके अध्यक्ष प्रोक्टर होंगे. संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व कुल सचिव इसके सदस्य होंगे. दूसरे चरण में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थियों के बीच रिबन आई कार्ड बांटे जायेंगे. इसको दिखाने के बाद ही मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश संभव होगा. विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे, जिससे आने-जाने वाले लोगों पर नजर रहेगी. परिसर के अंदर गाड़ी, मोटरसाइकिल के लिए विभिन्न जगहों पर पार्किंग निर्धारित की जायेगी, जिसका पालन करना जरूरी होगा. विभावि के मुख्य द्वार पर बने सूचना केंद्र को विधिवत फरवरी के अंतिम सप्ताह में चालू कर दिया जायेगा.

परिसर के अंदर तालाब के पास बने हुए बैरेकेटिंग के अंदर विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मचारी ही प्रवेश कर पायेंगे. अन्य व्यक्तियों के प्रवेश के लिए रजिस्टर होगा, जिसमें आगंतुक की सभी सूचनाएं दर्ज की जायेगी. विभावि परिसर के मुख्य स्थलों पर सुरक्षा व अनुशासन के नियमों के लिए बोर्ड लगाये जायेंगे. सुरक्षा को लेकर सुरक्षा सेल बनाया गया है, जिसमें प्रोक्टर डॉ एसके सिन्हा, डीएसडब्लू डॉ बीपी सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ सुकल्याण मोइत्रा समेत सभी संकायाध्यक्ष शामिल हैं.

कुलपति ने बताया कि नियमावली के तहत सुरक्षा व अनुशासन का पालन किया जायेगा. इसमें सख्ती बरती जायेगी. नियम का पालन नहीं करने पर प्रोक्टोरियल बोर्ड द्वारा उचित कदम उठाया जायेगा. प्रेसवार्ता में प्रतिकुलपति प्रो कुनुल कंडिर, कुलसचिव डॉ बंशीधर रूखैयार, सुरक्षा सेल के डॉ एसके सिन्हा, डॉ बीपी सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ प्रमोद सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें