कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव में मंगलवार की देर रात घर से अगवा कर युवक महरू यादव की हत्या कर दी गयी. थानेदार ने बताया कि महरू यादव मुंबई में चालक था. नौ अक्तूबर को ही वह घर आया था. रात करीब 10.30 बजे छह-सात की संख्या में वर्दी पहने नकाबपोश लोग घर में घुस गये. इसके बाद महरू यादव को अगवा कर घर से कुछ दूर ले गये और टांगी से हत्या कर दी.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच की और पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे उग्रवादी का हाथ है या किसी और का, इसकी जांच हो रही है. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं.