गोरहर पुलिस के द्वारा जप्त किया गया अवैध कोयल लदा ट्रक
बरकट्ठा : गोरहर थाना पुलिस ने अवैध स्टीम कोयला लदे दो ट्रकों को जब्त किया है. गोरहर थाना प्रभारी आनंदी सिंह ने वाहन जांच के दौरान बुधवार की शाम को जीटी रोड से दोनों ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने धनबाद की ओर से आ रही ट्रक नंबर JH 10 AR – 2762 तथा ट्रक नंबर JH 02 Z – 9109 को जब्त किया.
जब्त किये गये दोनों ट्रकों में गोविंदपुर चिरकुंडा से कोयला लादकर बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक पंकज कुमार यादव, पिता बाबुलाल यादव, खलासी चंदन कुमार पासवान, पिता अर्जुन पासवान, ग्राम निमा थाना गोह औरंगाबाद और दूसरे ट्रक चालक मो शब्बीर खान, पिता मजबुद्दीन खान ग्राम वासेपुर धनबाद निवासी को गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ट्रकों में फर्जी कागज पर कोयला की तस्करी की जा रही थी. इस बाबत गोरहर थाना में कांड संख्या 64/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में पुलिस ने गाड़ी मालिक मो इसराइल, धनबाद, मनोज कुमार सिंह, हजारीबाग, कोयला व्यापारी व्यास कुमार रॉय, अश्विनी कुमार वर्मा व चालक खलासी को नामजद आरोपी बनाया है.