15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरेडारी : एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

केरेडारी : हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के गर्रीखुर्द राजाबागी स्थित दिनेश्वर प्रसाद सोनी के घर में घुस कर अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी. जिन लोगों की हत्या की गयी है, उनमें दिनेश्वरी प्रसाद की पुत्री लक्ष्मी रानी (23), पोती आरोही वर्मा (छह माह) और बहू अंकिता सोनी (31) शामिल हैं. […]

केरेडारी : हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के गर्रीखुर्द राजाबागी स्थित दिनेश्वर प्रसाद सोनी के घर में घुस कर अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी. जिन लोगों की हत्या की गयी है, उनमें दिनेश्वरी प्रसाद की पुत्री लक्ष्मी रानी (23), पोती आरोही वर्मा (छह माह) और बहू अंकिता सोनी (31) शामिल हैं. हत्या करने के बाद लक्ष्मी रानी और मासूम बच्ची को घर के कुएं में डाल दिया गया. घटना 15 सितंबर की देर रात की है.
सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दरवाजा खोल कर घर की तलाशी ली. कमरे के अंदर पलंग पर अंकिता सोनी का शव मिला. खून का निशान देख आसपास छानबीन की गयी. कुआं का पानी निकालने के बाद लक्ष्मी रानी और आरोही वर्मा का शव ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. केरेडारी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
घर में सब्जी देने पहुंची महिला हतप्रभ हो गयी : रविवार सुबह मुहल्ले की एक महिला घर के समीप बाड़ी से भिंड़ी, बोदी तोड़ कर दिनेशवरी प्रसाद सोनी के घर सब्जी देने गयी.
घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसी तो देखा अंकिता अपने कमरे में औंधे मुंह पड़ी हुई है. बरामदे में खून का निशान देखकर हतप्रभ रह गयी. आनन-फानन में घर से बाहर निकल कर महिला ने गांव में शोर मचाया. इसके बाद मौके पर ग्रामीण जुट गये और पुलिस को सूचना दी.
घर के पहले कमरे में लक्ष्मी रानी सोती थी. अपराधियों ने लक्ष्मी रानी के माथे पर धारदार हथियार से हमला किया है. उसके सिर और गर्दन में वार किया गया है.
खून पूरे बेड पर फैला हुआ था. लक्ष्मी रानी की हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसे कुएं में फेंक दिया. अंकिता सोनी की हत्या घातक वार और गला दबाकर की गयी है. हत्या कर शव को औधे मुंह बेड पर ही छोड़ दिया गया. एक अपराधी के पैर के निशान अंकिता के दरवाजे पर मिले हैं.
शनिवार को गांव पहुंची थी अंकिता
अंकिता के परिवार के सभी सदस्य शिक्षक हैं. मृतका अंकिता सोनी और लक्ष्मी रानी समेत अंकिता के पति राजेश सोनी, ससुर दिनेश्वरी प्रसाद सोनी शिक्षक है. अंकिता और राजेश सोनी बगोदर के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक है.
दोनों परिवार वहीं रहते थे. मृतका के पति ने बताया कि पिता दिनेश्वर प्रसाद सोनी की तबीयत खराब थी. इसी कारण वह, उसकी मां और भाई पिता के इलाज के लिए फुसरो गये थे. विद्यालय में छुट्टी होने के कारण पत्नी बगोदर से गांव गर्रीखुर्द आयी थी. घर में अंकिता के साथ बहन लक्ष्मी रानी एवं पुत्री आरोही वर्मा थी. समाचार लिखे जाने तक अंकिता के सास, ससुर गांव नहीं पहुंचे थे.
दिसंबर में लक्ष्मी की होने वाली थी शादी
मृतका लक्ष्मी रानी की शादी दिसंबर में होनेवाली थी. शादी का सारा सामान खरीद लिया गया था. इसके अलावा शादी के लिए होटल भी बुक करा लिया गया था. लक्ष्मी रानी गांव के ही एक्सीलेंट विद्यालय में शिक्षिका थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें