12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की 120 बैटरी सहित तीन वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

सोलर बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़

चौपारण. गरमोरवा जंगल में लगे मिनी सोलर प्लांट से जेरेडा की बैटरी चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में ग्रामीणों ने 28 अक्तूबर को शक के आधार पर एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा था. उक्त युवक ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है. जिसके आधार पर पुलिस चोरी की बैटरी से लदे एक पिकअप वैन सहित घटना में प्रयोग में लाये गये तीन वाहनों को जब्त करने में कामयाब रही. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बुधवार को बताया कि बैटरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार चंद्रपुरा, बोकारो निवासी तौसिफ उमर (23 वर्ष, पिता मो शमीम) एवं उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार रजरप्पा, रामगढ़ के वाहिद हुसैन (24 वर्ष, पिता सादिक हुसैन) को जेल भेज दिया गया. प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा विगत वर्ष गरमोरवा में मिनी सोलर प्लांट लगाया गया था. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग प्लांट की बैटरी कंपनी का आदमी बताकर खोलकर पिकअप में लाद रहे हैं. मैनेजर ने इसकी सूचना चौपारण पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया कि उक्त लोग कार से आये थे. कार को सीएम होटल के पीछे छुपाकर खड़ा किया था. वहीं एक ट्रक भी लगा था. जिस पर बैटरी लोडकर बाहर भेजना था. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. जबकि गरमोरवा जंगल से बैटरी से लदे पिकअप वाहन को एक दिन पहले ग्रामीणों के सहयोग से बरामद किया गया था. तीन वाहनों के अलावा चोरों के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. बरामद सभी बैटरी स्पार्क कंपनी की है. इस अभियान में बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक बरही चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, केस के अनुसंधानकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह, रवि रंजन सहित पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel