हजारीबाग. झारखंड मैट्रिक बोर्ड एवं इंटरमीडिएट में आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस विषयों की वार्षिक परीक्षा 2026 की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. संभावित 80 परीक्षा केंद्रों पर कमरों की संख्या, बेंच-डेस्क की उपलब्धता, सीसीटीवी, पेयजल, शौचालय और चहारदीवारी जैसी व्यवस्थाओं को लेकर डीइओ प्रवीण रंजन ने गुरुवार को शिक्षकों से जानकारी ली.
डीइओ ने बताया कि वार्षिक परीक्षा को देखते हुए हाइस्कूल व सभी प्लस टू स्कूलों में विद्यार्थियों का सिलेबस समय पर पूरा किया जायेगा. कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से शिक्षक क्लास लेंगे. उन्होंने कहा कि कई स्कूलों ने अब तक सिलेबस पूरा नहीं किया है. ऐसे में मैट्रिक के 36, इंटर आर्ट्स के 40 और साइंस के 37 स्कूलों समेत कुल 113 स्कूलों को चिह्नित कर प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीइओ ने चेतावनी दी कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तो संबंधित शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया जायेगा.सरदार पटेल की जयंती आज
हजारीबाग. लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्तूबर को शहर के इंद्रपुरी चौक पर मनायी जायेगी. कार्यक्रम सुबह नौ बजे से होगा. मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद होंगे. इसके अलावा शहर के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने दी. बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रतिमा स्थल के चारों ओर साफ-सफाई की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

