Advertisement
प्रमुख ने बीडीओ कार्यालय में जड़ा ताला
धरना पर बैठी चौपारण : प्रखंड प्रमुख नीलम कुमारी ने बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया. वहीं धरना पर बैठक गयीं. सूचना के बाद दंडाधिकारी रजनीश कुमार व थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास समेत अन्य अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और समझा बुझाकर ताला को खुलवाया. क्या […]
धरना पर बैठी
चौपारण : प्रखंड प्रमुख नीलम कुमारी ने बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया. वहीं धरना पर बैठक गयीं. सूचना के बाद दंडाधिकारी रजनीश कुमार व थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास समेत अन्य अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और समझा बुझाकर ताला को खुलवाया.
क्या है मामला : प्रखंड के सभागार में पंसस एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक आहूत की गयी थी. सभी पंसस के सदस्य सभागार में बैठे थे. बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव सभागार में पहुंचे. चयकला पंसस ने बीडीओ से अधिकार एवं कर्तव्य की बात पूछी. जवाब में बीडीओ ने कहा कि ये बातें दो साल के बाद पूछी जा रही है. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. उसके बाद आक्रोशित पंसस के साथ प्रमुख नीलम कुमारी ने ब्लॉक कार्यालय में ताला जड़ दिया और धरना पर बैठ गयीं.
क्या है आरोप
नीलम कुमारी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि प्रतिवेदन एवं दाखिल खारिज नहीं होना, गोदाम से डीलरों को अनाज कम दिया जाना, विद्यालय में बेंच डेस्क की खरीदारी में मापक को ताक पर रखकर क्रय किया जाना जैसे कई मुद्दों को पंसस की बैठक में उठाया गया, लेकिन किसी भी मुद्दे पर प्रशासन ने पहल नहीं की.
मौके पर जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, उप-प्रमुख मो ताहिर, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव, सियाराम सिंह, ब्रजकिशोर ठाकुर, टुन्नू वर्णवाल, मीना देवी, आनंद सागर सिंह, प्रेम पासवान,आरती देवी, फैजान अहमद, सर्वोत्तम पांडेय, उर्मिला देवी, मो सनुवर, बैजू गहलौत व मो सफाल सहित कई लोग शामिल थे.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप निराधार है. पूर्वग्रह से ग्रसित होकर तालाबंदी एवं धरना-प्रदर्शन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement