12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छड़ लदे ट्रेलर से 101.4 केजी डोडा जब्त, चालक गिरफ्तार

मादक पदार्थ ले जाने की सूचना पर वाहन चेकिंग

हजारीबाग. अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार को चरही चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान ट्रेलर (जेएच02एएस-2906) से 101.4 किलो डोडा बरामद किया. इस मामले में ट्रेलर के चालक रायपुर, छत्तीसगढ़ निवासी बिरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने ट्रेलर, उस पर लदे छड़ व चालक के पास से तीन मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि ट्रेलर से मादक पदार्थ ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर विष्णुगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने चरही चौक (एनएच 20) पर वाहन चेकिंग शुरू की. इस दौरान उक्त ट्रेलर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर ट्रेलर को पकड़ लिया. तलाशी में ट्रेलर में लदे छड़ के भीतर प्लास्टिक की नौ बोरी में छिपाकर रखे गये 101.4 किलो डोडा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि चालक के विरुद्ध चरही थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 317, बीएनएस की धारा 15 सी, 25, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, अभय आनंद, ठाकुरदास मांडी, संजय कुमार, विजय पांडेय व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel