Advertisement
छह माह से नहीं हुई है नालों की सफाई
हजारीबाग : हजारीबाग शहर का मालवीय मार्ग से खिरगांव तक मुख्य नाला कूड़ा करकट से भरा है. पिछले छह माह में कभी भी इन नालों की सफाई नहीं हुई है. शहर के अधिकांश मुहल्लों का पानी इस नाले में गिरता है. नाला जाम रहने के कारण पानी सड़कों पर बहता है. बारिश का मौसम करीब […]
हजारीबाग : हजारीबाग शहर का मालवीय मार्ग से खिरगांव तक मुख्य नाला कूड़ा करकट से भरा है. पिछले छह माह में कभी भी इन नालों की सफाई नहीं हुई है. शहर के अधिकांश मुहल्लों का पानी इस नाले में गिरता है. नाला जाम रहने के कारण पानी सड़कों पर बहता है. बारिश का मौसम करीब है लेकिन अब तक कोई निगम की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है.
मुख्य नाला में भरा कूड़ा कचरा, नाला जाम : मालवीय मार्ग नारायण बर्रा दुकान के बगल स्थित नाला जाम है. झंडा चौक से दोनों ओर मालवीय मार्ग के नाली का पानी मुख्य नाला नारायण बर्रा दुकान के बगल में आकर गिरता है. इस स्थान पर बड़ा बाजार की ओर से दोनों नाली का पानी आकर गिरता है. नाला का मुख्य निकासी द्वार कूड़ा करकट से भरा है. यह नाला सुभाष मार्ग स्थित डॉ ललित जैन आवास के बगल तक जाता है.
सुभाष मार्ग के मुख्य पुल के नीचे का नाला पूरी तरह जाम है. यह नाला सुभाष मार्ग से कुरैशी मुहल्ला तक जाता है. यह नाला लगभग आधा किमी तक भरा हुआ है. डॉ जाकिर हुसैन रोड पुल के नीचे से यह नाला चिश्तिया मुहल्ला की ओर जाता है. यह नाला भी पूरी तरह से गंदगी से भरा है. चिश्तिया मुहल्ला से खिरगांव तक नाला भी कचरा से भरा रहने के कारण आसपास के इलाकों में गंदगी फैल रहा है. शहर का मुख्य नाला जिसमें आसपास के मुहल्ले सरदार चौक, पंचमंदिर रोड, आजाद रोड, कुरैशी मुहल्ला, डॉ जाकिर हुसैन रोड, चिश्तिया मुहल्ला, खिरगांव, बड़ा बाजार, ग्वालटोली एवं अन्य मुहल्लों का पानी आता है. सफाई नहीं होने से लोग गंदगी में रहने को विवश हैं.
सफाई अभियान में नाला सफाई शामिल नहीं
हजारीबाग शहर में पिछले एक साल में कई बार सफाई अभियान चलाया गया. लेकिन मालवीय मार्ग नारायण बर्रा दुकान से डॉ ललित जैन आवास के बगल का नाला, कुरैशी मुहल्ला नाला, डॉ जाकीर हुसैन नाला, चिस्तिया मुहल्ला नाला और खिरगांव नाला तक कभी भी सफाई नहीं की गयी. इन नालों की सफाई के लिए बहुत अधिक व्यवस्था की जरूरत नहीं है. नगर निगम के कर्मी सप्ताह भर नाला की सफाई अभियान में शामिल हो, तो नाला पूरी तरह से साफ हो जायेगा. लेकिन सफाई अभियान में कभी भी नाला की ओर ध्यान नहीं दिया गया.
निगम उपाध्यक्ष व चार वार्ड पार्षद भी बेपरवाह
उपाध्यक्ष आनंद देव का वार्ड नंबर 13, वार्ड पार्षद मो नसीम का वार्ड 16, वार्ड पार्षद गजाला का वार्ड 17, इसी तरह वार्ड 18 और 19 के पार्षदों ने भी बोर्ड की बैठक में इस नाले की सफाई के लिए कभी आवाज नहीं उठायी. अभियान में भी कभी नाले की सफाई में दिलचस्पी नहीं दिखायी.
यहां तक की नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने भी शहर के बीचोबीच सबसे व्यस्त मार्ग का नाला की गंदगी को दूर करना तो दूर निरीक्षण भी करना जरूरी नहीं समझा है. इन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से आम लोग का विश्वास उठने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement