Advertisement
तालाब का सफाई अभियान शुरू
डीसी रविशंकर, एसडीओ शशि रंजन ने कोड़ी गैंता लेकर अभियान में श्रमदान किया हजारीबाग : झील परिसर की सफाई के बाद बुधवार को छठ तालाब सफाई अभियान डीसी रविशंकर शुक्ला की अगुवाई में शुरू हुआ. पुलिस के जवान, नगर निगम के सफाई कर्मी के साथ डीसी रविशंकर शुक्ला, एसडीओ शशि रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार […]
डीसी रविशंकर, एसडीओ शशि रंजन ने कोड़ी गैंता लेकर अभियान में श्रमदान किया
हजारीबाग : झील परिसर की सफाई के बाद बुधवार को छठ तालाब सफाई अभियान डीसी रविशंकर शुक्ला की अगुवाई में शुरू हुआ. पुलिस के जवान, नगर निगम के सफाई कर्मी के साथ डीसी रविशंकर शुक्ला, एसडीओ शशि रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार भी कोडी गैंता लेकर तालाब की खुदाई व सफाई में योगदान दिया.
सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों के अभियान में शामिल होने से छठ तालाब परिसर में एक उत्साह का माहौल कायम था. पूरे सफाई अभियान के दौरान डीसी कर्मियों में जोश भरते रहे. इस अभियान को देख कर सभी स्थानीय लोग काफी प्रभावित हुए. उपायुक्त ने कहा कि शहर की साफ सफाई व सुंदरता कायम रखना हर नागरिक का कर्त्तव्य है.
भू गर्भशास्त्र के छात्रों का कनहरी पहाड़ भ्रमण
हजारीबाग. ब्रेक थ्रू साइंस सोसाइटी का आठ दिवसीय समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों को कनहरी पहाड़ ले जाया गया. विभावि भू-गर्भ शास्त्र के छात्र जीतेंद्र गुप्ता, गौरव समीर, मो फजल ने बच्चों को वन्य जीवों के संरक्षण के महत्व को बताया. मौके पर नीतू, ज्ञान चंद्र, प्रियंका, काजल, सुमित,पूजा,शेखर, समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement