गुमला. पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमां की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक चंदाली स्थित पुलिस सभागार में हुई. बैठक में कहा कि क्रिसमस पर्व व नववर्ष- 2026 के अवसर पर गुमला जिले में पड़ने वाले पर्यटन, पिकनिक स्थलों में उत्सव व पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना रहती है. इसके लिए एसपी ने थानेदारों को लगातार पर्यटन व पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए विशेष निगरानी रखने व गश्ती करने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा है कि मादक पदार्थों के अवैध बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन हो. हत्या, बलात्कार, पोस्को, एसटी एससी, लूट, डकैती, गृहभेदन व अपहरण जैसे कांडों की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने कई दिशा-निर्देश दिये. इसके अलावा अवैध उत्खनन, बालू, चिप्स तस्करियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें. सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने पर एसपी ने बल दिया. डायन प्रथा, मानव तस्करी, पलायन व महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के कहा. सभी थाना प्रभारी को लंबित वारंट, कुर्की, गैर तामिला वारंट, लाल वारंट समेत न्यायालय द्वारा निर्गत स्थायी वारंट का निष्पादन की समीक्षा की गयी. इसके शत-प्रतिशत निष्पादन के लिए निर्देश दिये गये. अप्राकृतिक मृत्यु के मामलों की समीक्षा की गयी. ऐसे मामलों में अपने-अपने थाना क्षेत्र में अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिया गया. साथ ही थाना में आने वाले आमजनों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करना तथा समाधान नहीं होने पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये. जिन-जिन थाना प्रभारी व पदाधिकारियों का प्रदर्शन औसत से कम रहा, उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी दी गयी. साथ ही जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा, उन्हें पुरस्कृत किया गया. बैठक में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी व 18 थाना के थानेदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

