26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जहां नक्सली लगाते थे दरबार, वहां पुलिस ग्रामीणों से कर रही सीधा संवाद

गुमला एसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर बिशुनपुर थाना की पुलिस ने शनिवार को बनालात में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बनालात अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाने वाले इलाका है, जहां माओवादियों की गोलियों की गूंज से क्षेत्र थर्रा उठता था.

  • अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बनालात में पुलिस ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया.

  • किसी ने मुर्गीपालन, तो किसी ने बकरी पालन से जुड़ने के लिए आवेदन दिया.

बिशुनपुर : गुमला एसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर बिशुनपुर थाना की पुलिस ने शनिवार को बनालात में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बनालात अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाने वाले इलाका है, जहां माओवादियों की गोलियों की गूंज से क्षेत्र थर्रा उठता था.

नक्सली बेखौफ जनता दरबार लगा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद करते थे. वहीं माओवादियों के भय को खत्म करने और क्षेत्र के विकास के लिए पुलिस गांव के लोगों के साथ बैठक कर गांव के विकास की रणनीति बना रही है.

बिशुनपुर थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल शनिवार को बनालात पहुंच कर ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए सीधा संवाद किया और गांव व गांव के लोगों की समस्याओं को जाना. वहीं गांव के हुनरमंद युवाओं एवं मुर्गी पालन, बकरी पालन सहित कृषि कार्य से जुड़ने के इच्छुक ग्रामीणों विशेष कर प्रवासी श्रमिकों का आवेदन भी लिया गया.

मौके पर थाना प्रभारी मोहन कुमार ने कहा कि लगातार क्षेत्रों में अभियान चला कर लोगों को कोरोना एवं क्षेत्र के युवा मुख्यधारा से न भटके, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांव के लोग मेहनती हैं. मेहनत से जो कमाते हैं, उसी से जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि गांव के लोग किसी न किसी रोजगार से जुड़ना चाहते हैं. प्रशासन द्वारा आप सबों को आगे बढ़ने के लिए पूरा सहयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें