19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासियों की धर्म बचाव सरना प्रार्थना सभा में घटती जनसंख्या पर क्या बोले विधायक भूषण तिर्की?

विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि हमें ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए आदिवासियत को जिंदा रखना होगा व हमें एकजुट होकर रहना होगा. हमारे राज्य के युवा सीएम हेमंत सोरेन लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हेमंत सोरेन आदिवासियों की चिंता करते हैं.

गुमला: रायडीह प्रखंड के गोढ़ीटोली चमरा बगीचा में आदिवासियों का धर्म बचाव सरना प्रार्थना सभा हुई. कार्यक्रम राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा रायडीह द्वारा आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि विधायक भूषण तिर्की थे. विधायक के पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि आदिवासी भाई बहन जागें. कुछ लोग हम आदिवासियों को तोड़ने में लगे हैं. ऐसे स्वार्थी तत्वों से हमें सावधान रहने की जरूरत है. आदिवासियों की घटती जनसंख्या चिंता का विषय है. इसके पीछे भी केंद्र की एक राजनीति पार्टी साजिश रच रही है.

आदिवासियों को एकजुट होकर रहना होगा

विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि हमें ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए आदिवासियत को जिंदा रखना होगा व हमें एकजुट होकर रहना होगा. हमारे राज्य के युवा सीएम हेमंत सोरेन लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हेमंत सोरेन आदिवासियों की चिंता करते हैं. हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन ने आदिवासियों के लिए लगातार संघर्ष किया है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि ग्रामीणों को बताने में आती थी शर्म

एकजुट हों सभी आदिवासी

राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के अशोक भगत ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम आदिवासी एकजुट हों, ताकि जो हमें तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया जा सके. आनेवाले चुनावों में हम एकजुट होकर देश व राज्य को तोड़ने वाली पार्टियों को जवाब देना होगा. मौके पर जगरनाथ उरांव, महेंद्र भगत, रंजीत सिंह सरदार, अशोक भगत, दुर्गा उरांव, मकुंद भगत, सुशील उरांव, बुधराम उरांव, जीतू खड़िया, अजय खलखो, अजीत बिलुंग, विष्णु भगत, जयपाल महली, संतू उरांव, चरकू उरांव, राकेश कुजूर, मनकू खड़िया, रामेश्वरम भगत, जीत वाहन उरांव, प्रकाश खड़िया, इंद्र खड़िया, जीत वाहन कुजूर आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: बोकारो एयरपोर्ट उड़ान के लिए है कितना तैयार? ये है लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel