भरनो. भरनो में बढ़ती सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक शुक्रवार को भरनो थाना परिसर में हुई. अध्यक्षता प्रमुख पारसनाथ उरांव, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर व थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने संयुक्त रूप से की. बैठक में उपस्थित लोगों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने-अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में सड़क किनारे बाजारों में हड़िया-दारू की बिक्री बंद करने, ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत सख्ती से जांच अभियान चलाने, स्कूलों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में धीरे जाये का बोर्ड, रेडियम, क्रॉसिंग सिग्नल समेत विभिन्न जगहों पर साइनोज लगाने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही प्रखंड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य सहित जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के लोग व प्रबुद्धजनों द्वारा संयुक्त रूप से साप्ताहिक बाजार जाकर सड़क के किनारे अवैध शराब बिक्री करनेवालों को खदेड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में सड़कों पर चलने वाले ट्रैक्टरों में कुछ नाबालिग चालक ट्रैक्टर चलाते नजर आते हैं और तेज साउंड में ट्रैक्टर में बाजा भी बजाते हैं. इस पर ट्रैक्टरों मालिकों को नाबालिग चालकों से ट्रैक्टर नहीं चलवाने की अपील की गयी. वहीं हाइवा में बालू ले जाने वाले बिना तिरपाल ढके ले जाते हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले खासकर बाइक चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी होती है. इस पर भी प्रशासन को अंकुश लगाने की बात कही गयी. बैठक में एसआइ अभिनंदन कुमार, विजय लकड़ा, अमोद सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, आशीषनाथ शाहदेव, पतितपावन शाही, जहांगीर आलम, अजहर अली, मंदीप महली, राजेश्वरी उरांव, फुल कुमारी केरकेट्टा, शमशाद खान, साबिर फरास, शकीम अंसारी, पवन भगत, मीर आरिफ अनवर, जुगल उरांव, अजीत केशरी, हकीम खान, कृष्णा महली, अफरोज खान, बिमल बड़ाइक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

