बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के जंगल इन दिनों अपराधियों के निशाने पर हैं. नक्सल गतिविधियों में कमी के बाद अब अवैध उत्खनन में लगे अपराधी किस्म के लोग बेखौफ होते जा रहे हैं. गुरुवार को लोहरदगा रेंज के हाड़ुप जंगल में अवैध बॉक्साइट उत्खनन की गुप्त सूचना पर लोहरदगा डीएफओ के निर्देशानुसार फॉरेस्टर किशोर नंद कुमार व शेखर कुमार सिंह के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम उत्खनन स्थल पहुंची. मौके पर दो जेसीबी मशीनों से बड़े पैमाने पर उत्खनन जारी था और पांच ट्रकों में बॉक्साइट लोड किया जा रहा था. टीम ने सातों वाहनों को जब्त कर मुख्यालय लाने की कार्रवाई शुरू की. विभागीय टीम को देखते उत्खनन में संलिप्त लोग जंगल की ओर भाग निकले. इस क्रम में उत्खनन स्थल से कुछ दूरी पर अचानक घात लगाये बैठे नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने वन विभाग की सरकारी गाड़ी को लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया. वनकर्मी राजेंद्र उरांव व ड्राइवर राम महली को मारपीट कर घायल कर दिया. स्थिति बिगड़ते देख वन विभाग की टीम जान बचा कर जंगल से बाहर निकली. फॉरेस्टर किशोर नंद कुमार ने कहा कि हम कानून के तहत अपना कर्तव्य निभा रहे थे. जब्त वाहनों को थाना लाने ही वाले थे कि अचानक हमले का सामना करना पड़ा. इसके पीछे संगठित अवैध खनन गिरोह का हाथ है. घटना में शामिल हर व्यक्ति की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
तीन नामजद समेत कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
शुक्रवार को बनारी रेंज के कर्मियों ने बिशुनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. नामजद आरोपियों में अवधेश उर्फ गुड्डू साहू, ग्राम मैना बगीचा, संदीप साहू, ग्राम सेन्हा चौक, शिवनाथ उरांव ग्राम हाड़ुप शामिल हैं. विभाग के अधिकारी ने बताया कि कई अज्ञात लोगों की भी पहचान की जा रही है और सभी पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इधर, घटना को बिशुनपुर थाना प्रभारी अर्जुन कुमार यादव ने भी गंभीरता से लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने कहा किसी सूरत पर आपराधिक गतिविधि के लोग बख्शे नहीं जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

