सिसई. मानव कल्याण के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी विषय पर आधारित भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस सोमवार को सिसई प्रखंड के संत तुलसीदास उवि पहुंची, जहां जिप सदस्य विजया लक्ष्मी ने हरी झंडी दिखा कर प्रदर्शनी का औपचारिक उदघाटन किया. मौके पर छात्र-छात्राओं से भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान व इंजीनियरिंग विज्ञान से संबंधित जानकारियां प्रदान की गयीं. छात्र-छात्राओं ने अंतरिक्ष विज्ञान को जानने व समझने के लिए उत्सुकता दिखी. छात्र-छात्राओं ने अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित अनेकों प्रकार के सवाल किये, जिसका छात्र-छात्राओं को जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया. बीपीओ सुप्रिया कुमारी ने बताया कि सिसई प्रखंड के सभी उच्च व प्लस टू विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय भ्रमण रोस्टर तैयार किया गया है. रोस्टर के अनुसार सभी विद्यालयों के बच्चों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जायेगा, ताकि वे अंतरिक्ष विज्ञान व तकनीकी अवधारणाओं को निकट से समझ सके. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के प्रयासों से नवंबर माह के आरंभ से एक माह की अवधि के लिए यह विज्ञान प्रदर्शनी बस जिले में उपलब्ध करायी गयी है. इससे जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों के चयनित विद्यालयों में प्रदर्शनी आयोजित कर छात्र-छात्राओं के वैज्ञानिक ज्ञान में वृद्धि व विज्ञान विशेषकर अंतरिक्ष विज्ञान व इंजीनियरिंग विषय में रुचि विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक प्रखंड के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का भ्रमण आयोजित किया गया है. इसके बाद यह भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक भरनो प्रखंड में आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

