29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुमला पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचा नक्सली बहुरा मुंडा, हथियार हुआ बरामद

गुमला पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य बहुरा मुंडा अपने साथियों के साथ एक बार फिर से भागने में सफल रहा

गुमला : गुमला पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हालांकि पिछले कई सालों से फरार प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य बहुरा मुंडा अपने साथियों के साथ एक बार फिर से भागने में सफल रहा. परंतु पुलिस ने नक्सली बहुरा का काफी हथियार बरामद किया है. पुलिस की दबिश के बाद एक बड़ी घटना घटित होने से रह गयी.

इधर, मंगलवार को एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिछले कई सालों से फरार प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य बहुरा मुंडा पिता शनिचरवा मुंडा अपने साथियों के साथ ग्राम लुरु में बड़ी घटना को अंजाम देने के एकत्रित हुआ था. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ चैनपुर सिरिल मरांडी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.

दल में चैनपुर व कुरूमगढ़ पुलिस एवं सैट सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. दल ने लुरू ग्राम पहुंच कर छापामारी शुरू की. इसी बीच अभियुक्त बहुरा मुंडा पुलिस बल को देख कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपने साथियों के साथ भाग निकला. एसपी ने बताया कि बहुरा और उसके साथियों के भागने के बाद पुलिस ने कई जगह तलाशी ली. जिसमें एक 303 बोल्ट एक्शन रायफल मैगजीन सहित (पुलिस का हथियार), चार 303 का जिंदा राउंड, एक देशी पिस्टल, दो देशी भरठुआ बंदूक बरामद किया गया.

एसपी ने बताया कि जेजेएमपी सदस्य बहुरा मुंडा का पहले से ही अापराधिक इतिहास रहा है. बहुरा मुंडा के खिलाफ घाघरा थाना में आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएसए एक्ट दर्ज है. वहीं कुरूमगढ़ थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज है. एसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त बहुरा मुंडा कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के कुटवां का रहने वाला है. बहुरा मुंडा क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहा था. परंतु पुलिस की सक्रियता के कारण बहुरा मुंडा की रणनीति फेल हो गयी. बहुरा मुंडा और उसके साथ दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी रहेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ सिरिल मरांडी, इंस्पेक्टर बैजू उरांव सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें