ePaper

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गयी साइकिल रैली

25 Jan, 2026 7:13 pm
विज्ञापन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गयी साइकिल रैली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जिल निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

गुमला. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जिल निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली के माध्यम से नागरिकों को लोकतंत्र में भागीदारी निभाने व मतदान करने के लिए प्रेरित किया. साइकिल रैली का उदघाटन डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसी शशिंद्र कुमार बड़ाईक सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि मतदान हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. इस अधिकार का हर मतदाता को प्रयोग करना चाहिये. प्रत्येक मतदाता की सहभागिता से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत और राष्ट्र सशक्त बनेगा. वहीं निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर व हेल्प डेस्क मैनेजरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) एवं गुलाब फूल देकर प्रोत्साहित किया गया. नये वोटरों को वोटर आईडी मिलने से वोटरों में खुशी रही. लोहरदगा ने गुमला को 180 रन से हराया : जेएससीए द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट गुमला. जिला क्रिकेट एसोसिएशन गुमला द्वारा शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को हुए मुकाबले में लोहरदगा ने मेजबान गुमला को 180 रनों के बड़े अंतर से बुरी तरह पराजित किया. लोहरदगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाये. जिसमें सौरभ ने 98, सुशांत ने 50 और ओमप्रकाश ने 48 रन बनाये. गुमला की ओर से कृतज्ञ और प्रिंस ने दो-दो विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी गुमला की पूरी टीम 26वें ओवर में 101 रनों पर सिमट गयी. गुमला की ओर से हर्ष ने 24 रनों के योगदान दिया. वहीं लोहरदगा की ओर से आयुष ने सात ओवर में 18 रन देखकर 3 विकेट झटके. लोहरदगा के सौरभ सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH NATH

लेखक के बारे में

By VIKASH NATH

VIKASH NATH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें