21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की सभी लोकसभा सीट जीतेगी कांग्रेस

प्रेसवार्ता. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा

गुमला. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि लोकसभा देश का चुनाव है. इसमें देश के मुद्दे हावी रहते हैं. कांग्रेस शुरू से ही देश की जनता की बात करती आयी है. प्रदेश प्रभारी शुक्रवार को कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी जाति व धर्म की बात नहीं करती, बल्कि सभी को एक नजर से देखती है. दूसरी तरफ भाजपा सिर्फ जाति व धर्म की बात करती है और लोगों को अलग-अलग जाति व धर्म में बांटने में लगी हुई है. उन्होंने कहा है कि अबतक जिन-जिन राज्यों में लोकसभा चुनाव हुआ है. इंडिया गठबंधन को काफी सीटें मिल रही हैं. भाजपा डरी हुई है, जहां तक झारखंड की बात है. हम यहां के सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं. लोहरदगा व खूंटी लोस सीट के लिए 13 मई को चुनाव होना है. यहां हम दोनों सीट लाखों वोट के अंतर से जीतेंगे. इससे पहले गुलाम अहमद मीर ने जिला कमेटी, विधानसभा प्रभारी समेत सभी मोर्चा के पदधारियों के साथ बैठक की. प्रदेश प्रभारी ने सभी को चुनाव जीतने का सुझाव व टास्क दिये. अबतक के चुनाव प्रचार में आ रही समस्याओं को सुने. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सभी पदधारियों में जोश भरते हुए चुनाव जीतने के लिए दिन रात मेहनत करने को कहा. भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि हम चुनाव जीतेंगे. बस आप चुनावी मैदान में ईमानदारी से डटे रहें. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महासचिव शिवकुमार भगत टुनटुन ने किया. मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, गुमला विस प्रभारी रमेश कुमार चीनी, राजनील तिग्गा, मुरली मनोहर प्रसाद, आशिक अंसारी, पूर्व विधायक वैरागी उरांव, गुलाम सरवर, मो फिरोज, मो कलाम, मो खालिद, संतोष गुप्ता, अनिरुद्ध चौबे, अमर प्रदीप कुजूर, रघुनंदन प्रसाद, अलबर्ट तिग्गा, किसान मोर्चा के संयोजक हांदू भगत, जिप सदस्य तेतरू उरांव, जय सिंह, सुखैर भगत, पतीत पावन साही, झामुमो से जेम्स तिर्कीँ, राजद से रवींद्र बड़ाइक समेत कई लोग मौजूद थे.

नोटिस भेजने से हम डरने वाले नहीं : राजेश ठाकुर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि भाजपा डरा-धमका कर चुनाव जीतने में लगी है. परंतु झारखंड में कांग्रेस डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने के पीछे भाजपा का हाथ है. गृहमंत्री अमित शाह के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम झारखंड कांग्रेस को नोटिस भेज कर डराने का प्रयास कर रही है. यह सब खेल भाजपा के इशारे पर हो रहा है. परंतु, हम यहां डरेंगे नहीं. भाजपा कांग्रेस से डर रही है. इसलिए झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दी है. कांग्रेस लोकतंत्र व संविधान बचाने के काम कर रही है. लेकिन भाजपा तानाशाह हो गयी है, तानाशाह के बल पर भाजपा चुनाव जीतना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel