गुमला. अहीर सेना झारखंड के तत्वावधान में मंगलवार को शहीद संतोष गोप की पावन स्मृति में अहीर जतरा का आयोजन टैसेरा स्थित संतोष गोप चौक के समीप किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने शहीद संतोष गोप की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया. अहीर सेना के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि वाइबीएन यूनिवर्सिटी के रामजी यादव ने कहा कि शहीद संतोष गोप की शहादत समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं से अपील की कि वे शिक्षित बन कर समाज को नयी दिशा दे सकते हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा कि समाज के विकास के लिए महिलाओं व पुरुषों को कंधे से कंधे मिला कर चलना होगा और शहीद संतोष गोप के सपनों को पूरा करने के लिए एकजुट होना होगा. समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केश्वर गोप ने राजनीतिक और सामाजिक चेतना पर बल देते हुए कहा कि हक व अधिकार की लड़ाई के लिए संगठित होना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है.
शहीद संतोष के आदर्शों पर चले युवा : अध्यक्ष
अहीर सेना के अध्यक्ष रामलखन गोप ने समाज के उत्थान के लिए संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई और युवाओं से शहीद संतोष गोप के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. इस भव्य आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी बोलबाला रहा, जहां बच्चों ने पारंपरिक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. साथ ही नामचीन गायकों ने अपनी गायकी से समा बांध लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. संगठन की मजबूती के लिए इस अवसर पर अहीर सेना द्वारा विशेष पहल करते हुए विभिन्न प्रखंडों की कमेटियों का विस्तार किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधिवत मनोनयन पत्र प्रदान किये गये.
समाज को एकजुट किया जा रहा है : सचिव
अहीर सेना के सचिव देवनारायण गोप ने सभी अतिथियों, आगंतुकों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल शहीद संतोष गोप को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना, बल्कि यादव समाज की एकता व सांस्कृतिक विरासत के भव्य प्रदर्शन के रूप में भी यादगार रहा. संचालन रवींद्र गोप, चंदन गोप व आनंद गोप ने किया. कार्यक्रम में जनक गोप, बसंत गोप, सुरेश गोप, बलराम गोप और स्थानीय यादव लोगों का सहयोग रहा. मौके पर सिमडेगा से सुरेश गोप, कुंवर गोप, विकास यादव, दिनेश यादव, सुरेंद्र यादव, खूंटी जिला से देवशरण महतो, सुधेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

