सिमडेगा. शहर के सोनारटोली में मंगलवार को एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में ट्रक चालक व खलासी को हल्की चोट आयी है. जानकारी के अनुसार ओड़िशा के संबलपुर से डस्ट लेकर एक मालवाहक ट्रक धनबाद की ओर जा रहा था. इस दौरान सोनारटोली के पास सड़क किनारे खडो ट्रक से टकराने के बाद वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया. टक्कर के समय चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक से बाहर कूद कर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच घायल चालक को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद सामान्य कर दिया गया.
रक्तदान कर की मरीज की मदद
सिमडेगा. सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती एक जरूरतमंद मरीज को गंभीर अवस्था में बी पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी. समय पर रक्त उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में मामला चिंताजनक हो गया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं की सक्रियता से मरीज की जान बचायी जा सकी. जानकारी के अनुसार अंजली बारा व सौरव कुमार स्वयं मरीज हैं, जिन्हें इलाज के दौरान रक्त की जरूरत पड़ी थी. इस स्थिति की जानकारी मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष के पीए वैभव कुमार ने तत्परता दिखाते हुए रक्त की व्यवस्था करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

