7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला शहर की सफाई व्यवस्था चौपट : उपाध्यक्ष

गुमला शहर में चार दिनों से कचरों का नहीं हो रहा है उठाव

गुमला. चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला के उपाध्यक्ष बबलू वर्मा ने गुमला शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा किये है. उन्होंने कहा है कि नगर परिषद शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने में फेल है. नप ने जिस एनजीओ को नगर में कचरा साफ करने का कार्य दिया है. उसकी घोर लापरवाही से गुमला शहर गंदगी के ढेर में तब्दील हो गया है. चार दिनों से साफ-सफाई पूरी तरह ठप है. इससे नागरिकों में आक्रोश है. शहर की सड़कों, चौक-चौराहों, बाजारों और आवासीय इलाकों में कचरे का अंबार लग गया है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाने से बदबू, मच्छरों व संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद नगर परिषद प्रशासन इस गंभीर समस्या पर मौन साधे हुए है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह लापरवाही न केवल नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है. बल्कि जनस्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ भी है. स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि समय पर सफाई नहीं होने से शहर की छवि धूमिल हो रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. यदि शीघ्र ही सफाई व्यवस्था बहाल नहीं की गयी, तो आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel