22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नहीं मिली उत्तर पुस्तिका, किसी ने कॉपी खरीद, तो किसी ने पुरानी कॉपी से पेज निकाल दी परीक्षा

यह कैसी व्यवस्था. वर्ग तीन से वर्ग सात तक की वार्षिक परीक्षा का मामला

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला. सरकारी स्कूलों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षा में दूसरे दिन भी अव्यवस्था देखी गयी. परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका नहीं मिली. मजबूरी में छात्र कॉपी खरीद कर परीक्षा दी. वहीं अधिकांश छात्रों ने पुरानी कॉपी से पेज फाड़ कर परीक्षा दी. बता दें कि 17 मार्च से वर्ग तीन से लेकर वर्ग सात तक की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई है. परंतु इस बार विभाग द्वारा प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं करायी गयी है. गुरुजी ऐप में प्रश्न पत्र का लिंक भेज दिया गया है. गुरुजी ऐप से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर उसे शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर लिखे. इसके बाद ब्लैक बोर्ड में लिखे गये प्रश्न को छात्रों ने कॉपी में उतार कर उसका जवाब लिखा. छात्रों को सबसे अधिक परेशानी उत्तर पुस्तिका नहीं मिलने से हुई है. कई गरीब परिवार के छात्रों को किसी प्रकार उत्तर पुस्तिका जुगाड़ कर परीक्षा देनी पड़ी. पालकोट. प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में दूसरे दिन भी कक्षा तीन से सात की वार्षिक परीक्षा में अव्यवस्था देखी गयी. छात्रों को सवाल लिखने के लिए सादा कॉपी भी नहीं दी गयी, जिससे छात्र अपने घर से कॉपी ले जाकर परीक्षा दिये. दूसरे दिन भी ब्लैक बोर्ड पर ही सवाल उतारा गया और छात्र ब्लैक बोर्ड में सवाल देख कर उसे कॉपी में उतार कर परीक्षा दी. पालकोट की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रीति कुजूर ने बताया कि विभाग द्वारा प्रश्न पत्र नहीं मिला है. सभी विद्यालयों के एचएम के मोबाइल में गुरुजी ऐप के माध्यम से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर दिया गया और बच्चे अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा दे रहे हैं. घाघरा. प्रखंड के विद्यालयों में कक्षा एक से सात तक की परीक्षा होरही है. विभाग द्वारा न तो प्रश्न पत्र दिया गया है और न ही उत्तर लिखने के लिए पेपर दिया गया है. गुरुजी ऐप के माध्यम से प्रश्न पत्र विद्यालय के शिक्षकों को दिया गया है. कई विद्यालय के शिक्षक अपने निजी पैसे से बच्चों को उत्तर लिखने के लिए पेज मुहैया कराया है, तो कई विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा बच्चों को अपनी कॉपी के बीच का पेज निकाल कर उत्तर लिखवाया जा रहा है. राजकीय कृत उत्क्रमित मवि रुकी के शिक्षक राकेश रंजन ने बताया कि बच्चे जो विद्यालय में रोज कॉपी उपयोग में लाते हैं. उसी कॉपी के बीच का पेज को निकाल कर उत्तर लिख रहे हैं. रायडीह. प्रखंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आयी है. कक्षा तीन से कक्षा सातवीं तक की एसए-टू की परीक्षा में भारी लापरवाही देखने को मिली. परीक्षा के लिए विभाग ने प्रश्न पत्र गुरुजी ऐप में लिंक के माध्यम से भेज दिया. जबकि छात्रों को प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं करायी गयी. यह पहला अवसर है जब सरकारी स्कूलों में वर्ग तीन से सात तक की परीक्षा में विभाग की लापरवाही सामने आयी है. विभाग द्वारा बच्चों के लिए उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं करायी गयी है. प्रखंड के 148 स्कूलों में कहीं बच्चे अपने से परीक्षा लिखने के लिए पेज की व्यवस्था किये हैं, तो कहीं अपनी कॉपी के बीच का पेज निकाल कर परीक्षा लिख रहे हैं. बच्चों ने कहा कि हम बाहर दुकान से खरीद कर पेज लाये हैं और परीक्षा लिख रहे हैं. वहीं दूसरे विद्यार्थियों ने कहा कि हम सभी अपनी कॉपी के बीच के पेज को निकाल कर परीक्षा दे रहे हैं. कामडारा/भरनो. कामडारा प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय में सभी छात्र अपने कॉपी के पन्ने फाड़ कर परीक्षा दी. स्कूल के हेड मास्टर अनिल कुमार कुजूर ने बताया कि हमें किसी तरह का कोई फंड नहीं मिला है और प्रश्न पत्र भी गुरुजी ऐप में डाल दिया, जिसे प्रिंट करना पड़ा. सरकार द्वारा छात्रों को दी गयी कॉपी के बीच के पन्ने निकाल कर छात्र परीक्षा दे रहे हैं. इधर भरनो प्रखंड में संचालित तमाम सरकारी विद्यालयों में बच्चों का मंगलवार को संस्कृत विषय की परीक्षा हुई. बच्चे अपने घर से पेपर लेकर परीक्षा देने पहुंचे. बच्चों ने बताया कि अपने कॉपी के बीच से कागज फाड़ कर परीक्षा दी. बिशुनपुर. प्रखंड के विद्यालयों में चल रही परीक्षा के दौरान मंगलवार को राजकीय मवि सेरका, कन्या मवि, राजकीय कृत्य मवि बिशुनपुर, राजकीयकृत मवि तुमसे समेत विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया, जहां देखा गया कि शिक्षकों को गुरुजी ऐप के माध्यम क्वेश्चन लिंक भेजा गया है. विद्यालयों को विभाग द्वारा उत्तर पुस्तिका भी उपलब्ध नहीं करायी गयी. हालांकि निजी खर्च से विद्यालय के शिक्षक बच्चों को उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा कर परीक्षा ले रहे हैं. शिक्षकों ने बताया कि इस बार विभाग द्वारा उत्तर पुस्तिका भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिससे हम लोग निजी खर्च कर उत्तर पुस्तिका बच्चों को उपलब्ध करा रहे हैं. बसिया/चैनपुर. बसिया प्रखंड में संचालित सरकारी मध्य विद्यालय में कक्षा तीन से सात तक चलने वाली परीक्षा में कुछ विद्यालय के बच्चों ने बताया कि परीक्षा के लिए विद्यालय से पेपर दिया गया था. हालांकि कुछ विद्यालय में घर से पेपर लेकर परीक्षा देने पहुंचे. शिक्षकों ने बताया कि पेपर के लिए फंड नहीं दिया गया है और न ही बच्चों से फीस लेनी है. आखिर शिक्षक कहां से पेपर लाकर परीक्षा लिखेंगे. चैनपुर प्रखंड में उत्तर पुस्तिका नहीं मिलने से छात्र परेशान है. पुरानी कॉपी से पेज फाड़ कर उसमें परीक्षा दी.

छात्रों ने कहा, परीक्षा देने के लिए नहीं मिली कॉपी

छात्र अंशु सोरेंग, विशाल साहू व आदित्य राम ने कहा कि इस बार परीक्षा देने के लिए न प्रश्न पत्र नहीं मिला और न ही उत्तर पुस्तिका मिली. मजबूरी में हमें अपनी पुरानी कॉपी से पेज फाड़ कर उसमें परीक्षा दी. छात्रों ने बताया कि पुरानी कॉपी में सादा पेज भी खत्म हो गया. अब नयी कॉपी खरीदनी पड़ेगी. इसके बाद ही आगे की परीक्षा लिख सकते हैं. छात्रों बताया कि हम लोग गरीब परिवार से आते हैं. कॉपी खरीदने में भी परेशानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel