गुमला. मां के बाद पिता की भी मौत, तीन बच्चे अनाथ शीर्षक के साथ अनाथ बच्चों का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ध्रुवचंद्र मिश्रा ने संज्ञान लिया है. उक्त मामले को लेकर डालसा सचिव को बच्चों की मदद करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए कहा गया है. पीडीजे के संज्ञान लेने के बाद डालसा सचिव रामकुमार लाल गुप्ता के निर्देश पर पीएलवियों ने अनाथ बच्चों के घर का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली. गुमला शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 करमटोली बस्ती में शनिचरवा महली के घर पीएलवी राजेश सिंह व प्रेम कुमार शाह पहुंचे. उनके परिजनों से मिल कर उनके घर की स्थिति जाना. मृतक तेतरु महली की पत्नी का निधन पहले हो चुकी है. परिवार में मृतक के पिता शनिचरवा महली तथा माता पैरो देवी हैं. स्व तेतरु महली के तीन बच्चे हैं, जो अभी अपने दादा-दादी शनिचरवा महली व पैरो देवी के साथ रह रहे हैं. शनिचरवा महली रिक्शा चला कर अपना जीवन-यापन करते हैं तथा पैरों देवी को वृद्धा पेंशन मिलता है. परिवार का राशन कार्ड है, जिससे राशन मिलता है. सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने कहा कि बच्चों को स्पॉन्सरशिप से जोड़ा जायेगा तथा बड़ी बच्ची को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा, ताकि उनकी देख-रेख व शिक्षा की व्यवस्था ढंग से हो सके. परिवार में जो भी सरकारी लाभ के हकदार हैं, वह उन्हें दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है