Advertisement
विपक्ष ने उलझाने का काम किया : सीएम
गुमला : गुमला के नगर भवन में बजट पूर्व संगोष्ठी हुई. पांच जिला के प्रबुद्ध लोग पहुंचे. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के विकास व अन्य मुद्दों पर अपने सुझाव दिये. 31 लोगों का सुझाव आया है. 12 विभागों के प्रधान सचिव थे. सभी ने सीएम के साथ लोगों के सुझाव को सुना और इस बजट में […]
गुमला : गुमला के नगर भवन में बजट पूर्व संगोष्ठी हुई. पांच जिला के प्रबुद्ध लोग पहुंचे. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के विकास व अन्य मुद्दों पर अपने सुझाव दिये. 31 लोगों का सुझाव आया है. 12 विभागों के प्रधान सचिव थे. सभी ने सीएम के साथ लोगों के सुझाव को सुना और इस बजट में शामिल करने की बात कही. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी है. हम यहां वार्षिक योजना के तहत बजट बनाने के लिए जनता की राय लेने आये हैं. मन व इच्छा से सरकार नहीं चलती है.
अभी तक जितनी प्रगति इस राज्य में हुई है, उसके पीछे का कारण सुधार है, जो इस राज्य की जनता हर क्षेत्र में ला रही है. हम जब भी पॉलिसी बनाते हैं, जनता को प्राथमिकता देते हैं. कानून सरल हो, इसे इस बजट में शामिल करेंगे. पिछली सरकार ने राज्य में बहुत भवन बनवायें, लेकिन उसका सही उपयोग नहीं हो रहा है. समृद्ध राज्य होते हुए भी यहां गरीबी है. पूर्व की सरकार ने 15 सालों में राज्य को सुलझाने नहीं, उलझाने का काम किया है. लेकिन मेरी सरकार अब सुलझाने का काम कर रही है. उलझाने वाले लोग अब सिर्फ बाहर खड़ा होकर हल्ला कर रहे हैं. 28 दिसंबर को हमारी सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है. हमने क्या किया है, उसे जनता को बतायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement