गुमला : ज्योति संघ गुमला का लाटरी ड्रॉ का परिणाम जारी हो गया है. प्रथम पुरस्कार होंडा लिवो 2129, द्वितीय पुरस्कार होंडा डीइओ स्कूटी 2448, तृतीय पुरस्कार एलइडी टीवी 2438, चतुर्थ पुरस्कार वाशिंग मशीन 916, पंचम पुरस्कार इंडक्शन चूल्हा 04, 186, 2408, 580 व 1992, षष्ठ पुरस्कार सिलिंग फैन 1385, 2480, 1893, 514, 470, 486, 79, 1820,947,1933 व 318, सप्तम पुरस्कार बिजली आयरन 917, 1675, 173, 1340, 2117, 165, 568, 1960, 1819, 1686, 1253, 703, 1039, 1556, 2162 व सांत्वना पुरस्कार टिकट संख्या अंतिम में पांच नंबर को मिलेगा. यह जानकारी सचिव अशोक साहू ने दी. उन्होंने कहा कि पुरस्कार ज्योति संघ कार्यालय में 10 बजे से 11 बजे तक व संध्या 4:30 से 5:30 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है.
समारोह 11 को
गुमला. मसीही मैत्री संघ गुमला के तत्वावधान में 11 दिसंबर को संत पात्रिक मैदान में ख्रीस्त मिलन समारोह का आयोजन किया गया है.
धरना 13 को
गुमला. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गुमला 13 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा.