Advertisement
23 नवंबर झारखंड के इतिहास में काला दिन : भूषण तिर्की
गुमला : झारखंड सरकार के सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में झामुमो ने बुधवार को गुमला प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन दिया. अध्यक्षता करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि 23 नवंबर 2016 झारखंड राज्य के इतिहास में काला दिन है. रघुवर सरकार ने झारखंड राज्य […]
गुमला : झारखंड सरकार के सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में झामुमो ने बुधवार को गुमला प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन दिया. अध्यक्षता करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि 23 नवंबर 2016 झारखंड राज्य के इतिहास में काला दिन है.
रघुवर सरकार ने झारखंड राज्य के आदिवासियों को छलने का काम किया है. एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव सिर्फ सीएम की हठ धर्मिता को दर्शाता है. वे यहां के मूलवासी की भावना को समझ नहीं रहे हैं. उनके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन ये चिंगारी झारखंड को जला कर राख कर देगी. झामुमो इसका कड़ा विरोध करता है. अब स्थिति यह है कि रघुवर दास को झारखंड से खदेड़ा जायेगा.
मौके पर कलीम अख्तर, रंजीत सिंह सरदार, जेम्स तिर्की, हरिओम प्रसाद, मो कल्लन, प्रदीप सिंह, संजय सिंह, मनोज तिर्की, बहुरा देवी, रश्मि देवी, विनीता देवी, सरिता देवी, बुधमनी देवी, सोनी देवी, कृति देवी, कांति देवी, रेखा देवी, राजमुनी देवी, सुमन मिंज, पूनम देवी, राधा देवी, चंपू देवी, शांति देवी, सुषमा देवी, प्रताप तिर्की, अजीत एक्का, नवनीत मिंज, अशोक टोप्पो, अजय एक्का, एंजेल खलखो, सुनमून किंडो, गोसनर मिंज, अभिषेक लकड़ा, पंकज मिंज, राजमन खलखो, अनमोल एक्का, अनिता एक्का, दिव्या लकड़ा, रानी तिर्की, पुष्पा मिंज, नेहा लकड़ा व पूनम मिंज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
कांग्रेस ने भी विरोध किया : गुमला. कांग्रेस के युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने सरकार के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह झारखंड राज्य के इतिहास का काला दिन है. आदिवासियों के साथ धोखा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement