Advertisement
आदिवासी लड़की से गैंगरेप, पिटाई भी की
दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार हैं. सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के मुरगू मेड़ियाटोली के समीप मंगलवार की शाम को चार युवकों ने 13 वर्षीया एक आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़की सातवीं कक्षा की विद्यार्थी है. लड़की को शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक कब्जे में रख कर युवकों ने […]
दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार हैं.
सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के मुरगू मेड़ियाटोली के समीप मंगलवार की शाम को चार युवकों ने 13 वर्षीया एक आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़की सातवीं कक्षा की विद्यार्थी है. लड़की को शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक कब्जे में रख कर युवकों ने दुष्कर्म किया. लड़की की बेरहमी से पिटाई भी की है. बुधवार को पीड़िता ने थाने में चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी सुपाली गांव के बुद्धेश्वर उरांव व भंडरिया गांव के विक्की गोप को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी सुपाली गांव के अमूल मिंज व भंडरिया गांव के जगरनाथ उरांव फरार है. पुलिस इन दोनों को भी पकड़ने के लिए उनके घर गयी थी, पर दोनों भाग गये. पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया.
धान कुटवा घर लौट रही थी
मंगलवार को लड़की मुरगू बाजार धान कुटवाने गयी थी. शाम पांच बजे वह घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसके साइकिल का चैन गिर गया. सुनसान जगह था. वह चैन चढ़ाने लगी, तभी चारों आरोपी वहां पहुंच गये. लड़की को जबरन उठा कर सुनसान जगह पर ले गये. विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद बारी-बारी से चारों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. तीन घंटे तक लड़की को कब्जे में रखा.
इस प्रकार मुक्त हुई लड़की
लड़की जब मरनासन्न स्थिति में हो गयी, तो रात आठ बजे चारो लड़के लड़की को छोड़ दिये. इसके बाद लड़की किसी प्रकार अपने घर गयी और घटना की जानकारी दी. बुधवार की सुबह परिजन लड़की को लेकर थाना पहुंचे और केस दर्ज कराया. लड़की ने बताया कि उसका अपना घर गुमला प्रखंड है, लेकिन वह बचपन से अपने रिश्तेदार के घर सिसई प्रखंड के मुरगू मेड़ियाटोली में रह कर पढ़ाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement