Advertisement
बसों के कारण लगता है जाम
ट्रैिफक व्यवस्था सुधारने की मांग की है गुमला : गुमला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के साथ बार भवन में बैठक की. बैठक में अधिवक्ताओं ने शहर में विशेष जगह सीसीटीवी कैमरा व शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की. अधिवक्ताओं ने कहा कि सड़क के किनारे अवैध […]
ट्रैिफक व्यवस्था सुधारने की मांग की है
गुमला : गुमला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के साथ बार भवन में बैठक की. बैठक में अधिवक्ताओं ने शहर में विशेष जगह सीसीटीवी कैमरा व शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की.
अधिवक्ताओं ने कहा कि सड़क के किनारे अवैध तरीके से वाहन खड़ा करने, शहर में चोरी की घटना में वृद्धि होने, कोर्ट में कंप्लेन केस नहीं होने पर पीड़ितों की व्यवस्था थाने में सुन कर केस दर्ज करने, कम उम्र के बाइकर्स को पकड़ कर सजा देने व कंप्लेन केस में चाजर्शीट निर्गत करने, शहर में गलत ढंग से वाहन खड़ा करनेवालों पर ऑन द स्पॉट जुर्माना लगाने व टेंपो चालकों को स्थायी स्टैंड में शिफ्ट कराने की मांग की है.
अधिवक्ता रवींद्र सिंह ने शहर के युवाओं को नशापान करने की शिकायत करते हुए शहर के होटलों में अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेताओं, कॉरेक्स विक्रेताओं व जुआ के अड्डों को बंद कराने की मांग की. अधिवक्ता अरुण कुमार ने शहर के मुख्य स्थल बिरसा मुंडा एग्रो पार्क व अन्य स्थलों पर अड्डाबाजी बंद करने व विभिन्न पूजा समिति व अन्य समितियों द्वारा देर रात तक साउंड सिस्टम बजाने पर रोक लगाते हुए साउंड सिस्टम बजाने का समय निर्धारण करने की मांग की. अधिवक्ताओं ने कहा कि कुछ गांव झारखंड व छत्तीसगढ़ सीमा पर है, वहां पुलिस नहीं जाती है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल ने शाम में शहर में मालवाहक ट्रकों की इंट्री का समय नाै बजे रात से शुरू कराने की मांग की.
दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था : एसपी : समस्याओं से अवगत होने के बाद एसपी ने कहा कि आपकी समस्या की जानकारी मिल गयी है. सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की है. तीन माह पहले गुमला में पोस्टिंग हुई है. मैं जब यहां आया था, तो ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन पुलिस लाइन से होता था. उसमें सिर्फ आठ सिपाही ही थे. हमने इसे सुधारने का प्रयास किया, लेकिन देवघर में 200 पुलिस चले जाने से काफी परेशानी होने लगी. अभी हमारे पास पर्याप्त फोर्स है.
एक माह में निश्चित ही आपकी समस्याओं का समाधान होगा.बैठक में मौजूद अधिवक्ता : बैठक में गिद्धवर अघन उरांव, तापस कुमार लाल, अनूपचंद्र अधिकारी, डीएन सिंह, इंदू पांडेय, गायत्री शर्मा, वंशीधर मिश्र, राजेंद्र नाग, अवनीकांत शर्मा, राजनारायण नाग, शिशिर कुमार, पप्पू श्रीवास्तव, अजय प्रसाद, डीएन सिंह, डीएन ओहदार, बिंदेश्वर गोप, बिरसु सिंह, विनोदनाथ तिवारी, भैरव प्रसाद, सुभाष कुमार वर्मा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement