Advertisement
गुमला : विद्युत सचिव व इइ पर मामला दर्ज
बिक्री के बाद खराब हुए एलइडी बल्ब को नहीं बदलने पर उपभोक्ता पूनम देवी ने मामला दर्ज कराया. एक लाख रुपये की मनहानि का दावा ठोंका. गुमला : खराब एलइडी बल्ब नहीं बदलने के बाद उपभोक्ता मुरली बगीचा निवासी पूनम देवी ने विद्युत विभाग के सचिव, गुमला के कार्यपालक अभियंता आैर इएसएल के सचिव के […]
बिक्री के बाद खराब हुए एलइडी बल्ब को नहीं बदलने पर उपभोक्ता पूनम देवी ने मामला दर्ज कराया. एक लाख रुपये की मनहानि का दावा ठोंका.
गुमला : खराब एलइडी बल्ब नहीं बदलने के बाद उपभोक्ता मुरली बगीचा निवासी पूनम देवी ने विद्युत विभाग के सचिव, गुमला के कार्यपालक अभियंता आैर इएसएल के सचिव के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में केस किया है. इसमें उन्होंने एक लाख रुपये की मनहानी का दावा किया है.
उपभोक्ता फोरम ने केस दर्ज कर लिया है. पूनम देवी ने कहा है कि उन्होंने 20 बल्ब खरीदा था. परंतु कुछ दिन के बाद ही बल्ब खराब हो गया. वापस करने के लिए विभाग से कहने के बाद भी वापस नहीं हो रहा है. इससे मानसिक परेशानी हो रही है. गाैरतलब हो कि गुमला जिले में बड़े पैमाने पर एलइडी बल्ब की खरीद- बिक्री हुई थी. इसके लिए स्टॉल लगाये गये थे. उस समय कहा गया था कि बल्ब खराब होने के बाद उसे बदल दिया जायेगा. परंतु बल्ब खराब होने के बाद नहीं बदला गया. इससे गुमला के उपभोक्ताओं में आक्रोश है. इस संबंध में गुमला के कांग्रेस नेता ने प्रशासन व सीएम को ज्ञापन सौंप कर खराब एलइडी बल्ब को बदलने की मांग कर चुके हैं.
बदला जा रहा है बल्ब : इइ
गुमला विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता कुणाल किशोर ने कहा कि गुमला में खराब एलइडी बल्ब को बदला जा रहा है. इसके लिए कंपनी द्वारा स्टॉल भी लगाया गया है. उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए कंपनी को जशपुर रोड पावर हाउस, थाना रोड स्थित विद्युत कार्यालय व कोर्ट परिसर में स्टॉल लगा कर खराब बल्ब को बदलने के लिए कहा गया है. श्री किशोर ने कहा कि सभी एलइडी बल्ब को बदला जायेगा. उपभोक्ताअों को परेशान होने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement