Advertisement
मकर ध्वज की रथयात्रा निकली
गुमला : मकर संक्रांति के अवसर पर कोयल नदी तट पर स्थित नागफेनी व रायडीह प्रखंड के हीरादह में रथयात्रा मेले का आयोजन किया गया. मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आने लगी थी. नागफेनी, हीरादह व बाघमुंडा में हजारों श्रद्धालुओं ने नदी तट पर डुबकी लगा कर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन […]
गुमला : मकर संक्रांति के अवसर पर कोयल नदी तट पर स्थित नागफेनी व रायडीह प्रखंड के हीरादह में रथयात्रा मेले का आयोजन किया गया. मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आने लगी थी.
नागफेनी, हीरादह व बाघमुंडा में हजारों श्रद्धालुओं ने नदी तट पर डुबकी लगा कर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद नदी तट पर बैठ कर चुड़ा, गुड़, तिलकुट व दही का मजा लिया. शाम में भगवान मकर ध्वज की रथयात्रा निकाली गयी. भगवान के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. रथयात्रा मेला में झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा राज्य के श्रद्धालु भी पहुंचे. सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना आरंभ हो गया था. देर संध्या तक मेला का आयोजन हुआ. मेले में विभिन्न प्रकार की मिठाई, पकवान, खिलौने, गुब्बारे की दुकानें सजी हुई थी. एक छोर पर केतारी की लंबी कतार लगी हुई थी. लोगों ने खरीदारी की. वहीं मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था. दिन के 12 बजे तक लोगों की भीड़ कम रही. एक बजे के बाद मेला में भीड़ देखने को मिली.
नदियों में लगायी डुबकी: नागफेनी के समीप से बहनेवाली दक्षिणी कोयल नदी व हीरादह से बहनेवाली नदी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. लोगों ने पूरे भक्ति भाव के साथ यहां स्नान किया. कनकनी हवा चल रही थी. ठंड जोरों का था. लेकिन भक्तों के उत्साह में कमी नहीं थी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : मेला में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. मंदिर प्रवेश द्वार, नदी तट व मेला की परिधि में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. नागफेनी में गुमला व सिसई थाना के जवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे. वहीं हीरादह में रायडीह थाना व बाघमुंडा में बसिया थाना की पुलिस चौकस थी.
हीरादह में मंत्री ने पूजा की : राज्यमंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत कई लोगोें के साथ हीरादह पहुंचे. जहां वे पूजा-अर्चना की. गुड़-चुड़ा खाया. लोगों से मुलाकात की. कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. वहीं स्पीकर दिनेश उरांव नागफेनी में पहुंच कर पूजा-अर्चना किये. नागफेनी में चक्रधर पंडा, मनोहर पंडा, सुशीला पंडा व अजीत पंडा ने पूजा करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement