19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात पंचायतों में उपमुखिया का चुनाव

बसिया : बसिया प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों के उपमुखिया का चुनाव बुधवार को हुआ. जिसमें कुम्हारी पंचायत से नीलांबर साहू, लुंगटु से मनोहर बरवा, पंथा से छोटू ओहदार, कीताम से अनिल एक्का, बसिया से मंजू पांडेय, आरया से सुधीर कुजूर एवं तुरबुंगा से चयन कुमार सिंह निर्वाचित हुए. सभी निर्वाचित उपमुखिया को प्रमाण दिया […]

बसिया : बसिया प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों के उपमुखिया का चुनाव बुधवार को हुआ. जिसमें कुम्हारी पंचायत से नीलांबर साहू, लुंगटु से मनोहर बरवा, पंथा से छोटू ओहदार, कीताम से अनिल एक्का, बसिया से मंजू पांडेय, आरया से सुधीर कुजूर एवं तुरबुंगा से चयन कुमार सिंह निर्वाचित हुए. सभी निर्वाचित उपमुखिया को प्रमाण दिया गया. साथ ही शपथ दिलायी गयी. मौके पर बीडीओ रवि प्रकाश, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, भीमा किंडो, फिरा साहू, मिराज उद्दीन, गौतम सहित सभी मुखिया, उपमुखिया व वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे.
पालकोट. प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी व दक्षिणी भाग पंचायत के उपमुखिया का चुनाव बुधवार को हुआ. जिसमें उत्तरी भाग में अनिल राम केवट व दक्षिणी भाग में गोपाल प्रसाद केशरी निर्वाचित हुए.
निर्वाची पदाधिकारी सरोजनी तिर्की ने दोनों निर्वाचित उपमुखिया को प्रमाण पत्र दी और शपथ दिलायी. मौके पर पंसस शांति देवी, पूनम सिंह, पूनम देवी, राजकुमार सिंह, खिरोधर सिंह, डॉक्टर अमर तिग्गा, महावीर हज्जाम, सुमित केशरी, रामअवध साहू, सत्येंद्र केशरी, अनिल भगत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें