गुमला : सदर थाना के ढिंढौली कुल्लूडेरा निवासी कुशल खड़िया (38) को गांव के ही संत लोहरा ने लाठी व डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने घायलवस्था में मंगलवार की रात सदर अस्पताल में भरती कराया.
जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉ बालकृष्ण महतो ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को गांव में अंबवा मेला लगा था. मेला में कुशल व संत दोनों साथ में शराब का सेवन किये. शराब का सेवन करने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद से आक्रोशित होकर संत ने कुशल को लाठी व डंडे से पीट कर घायल कर दिया.