Advertisement
गुमला में किसान की टांगी से हत्या
गुमला : गुमला से 13 किमी दूर डेवीडीह डाड़टोली निवासी किसान बंदेश्वर भगत उर्फ बंधन उरांव की अपराधियों ने बुधवार की रात टांगी से काट कर हत्या कर दी. वह डेवीडीह से पैदल ही अपने घर डाड़टोली लाैट रहा था. गुरुवार की सुबह पुलिस ने डाड़टोली गांव जाने के मार्ग पर उसका शव बरामद किया. […]
गुमला : गुमला से 13 किमी दूर डेवीडीह डाड़टोली निवासी किसान बंदेश्वर भगत उर्फ बंधन उरांव की अपराधियों ने बुधवार की रात टांगी से काट कर हत्या कर दी. वह डेवीडीह से पैदल ही अपने घर डाड़टोली लाैट रहा था. गुरुवार की सुबह पुलिस ने डाड़टोली गांव जाने के मार्ग पर उसका शव बरामद किया. बंदेश्वर की पत्नी सरस्वती उराइंन ने अपने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया कि आठ एकड़ जमीन को लेकर रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था.
उसने पुलिस काे बलदेव उरांव, दुखू उरांव, बुधू उरांव समेत 18 लोगों का नाम बताया गया है, जिन पर हत्या का शक है. घटना की सूचना पर गांव पहुंचे गुमला थाना के एएसआइ श्यामाकांत कुमार ने बताया कि प्रथम द्रष्टया जमीन विवाद में हत्या का संदेह है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement