लीड :8::: आत्मविश्वास से एलआइसी का कार्य करें:रतनाकर एलआइसी का अभिकर्ता सम्मेलनफोटोफाइल:10एसआइएम:9-संबोधित करते अतिथि,10-उपस्थित अभिकर्ताप्रतिनिधि, सिमडेगाभारतीय जीवन बीमा शाखा परिसर में एलआइसी अभिकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीनियर डिवीजन मैनेजर रतनाकर पटनायक उपस्थित थे. श्री पटनायक ने कहा कि अभिकर्ता आत्मविश्वास के साथ एलआइसी का कार्य करें. आत्म विश्वास ही सफलता की कुंजी है. कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य का निर्धारित कर कार्य करें. भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रहा है. आज के परिवेश में जीवन बीमा लोगों की जरूरत बन गयी है. हालांकि झारखंड में सिर्फ 16 प्रतिशत लोगों का ही बीमा हो पाया है. जीवन में बीमा अति आवश्यक है. उन्होंने बीमा ग्राम बनाने की योजना की जानकारी दी. कहा कि किसी एक ग्राम में 100 लोगों का बीमा करना होगा, इसके बाद एलआइसी द्वारा उक्त गांव को 25 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिया जायेगा. इसके लिए अभिकर्ताओं को सहयोगात्मक तरीके से काम करना होगा. इस अवसर गुमला शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक शाखा प्रबंधक बजरंग प्रसाद, सिमडेगा शाखा प्रबंधक एलके बारला, विनोद शरण आदि ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. सम्मेलन में बेहतर व्यवसाय करनेवाले अभिकर्ताओं को अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवालों में जगदीश जायसवाल, मो असलम अंसारी, मो मिनहाज, अजय कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रकांत ओहदार, विनय कुमार, सरस्वती देवी, रंजीत कुमार साहू आदि शामिल हैं. सम्मेलन को सफल बनाने में विकास अधिकारी संजय अखौरी, विवेक आर्या, राजीव रंजन, नीरज पाठक, प्रियांशु , नेम्हन मिंज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
लीड :8::: आत्मवश्विास से एलआइसी का कार्य करें:रतनाकर
लीड :8::: आत्मविश्वास से एलआइसी का कार्य करें:रतनाकर एलआइसी का अभिकर्ता सम्मेलनफोटोफाइल:10एसआइएम:9-संबोधित करते अतिथि,10-उपस्थित अभिकर्ताप्रतिनिधि, सिमडेगाभारतीय जीवन बीमा शाखा परिसर में एलआइसी अभिकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीनियर डिवीजन मैनेजर रतनाकर पटनायक उपस्थित थे. श्री पटनायक ने कहा कि अभिकर्ता आत्मविश्वास के साथ एलआइसी का कार्य करें. आत्म विश्वास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement