लीड :4::: 586 बूथ के लिए 2344 कर्मी कलस्टर पहुंचे विमरला, जमटी व सेरेंगदाग कलस्टर में हेलीकॉप्टर से पहुंचाये गये कर्मीडीसी, एसपी, डीडीसी व एसडीओ ने मतदान कर्मियों का हौसला बढ़ाया.10 गुम 13 में हेलीकॉप्टर से कलस्टर जाते कर्मी10 गुम 14 में डीसी व एसपी हौसला बढ़ाने पहुंचेप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर, घाघरा व सिसई प्रखंड में 12 दिसंबर को वोटिंग है. यह अंतिम चरण का चुनाव है. इसलिए दो दिन पहले मतदानकर्मियों को कलस्टर भेज दिया गया है. वहीं पुलिस पांच दिन पहले से बिशुनपुर व घाघरा के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. गुरुवार को केओ कॉलेज गुमला में सभी कर्मियों को चुनाव सामग्री दी गयी. इसके बाद 586 बूथ के लिए 2344 मतदानकर्मी को कलस्टर भेजा गया. कई कलस्टर में देर रात को कर्मी पहुंचे. वहीं घोर नक्सल प्रभावित विमरला, जमटी व सेरेंगदाग कलस्टर के लिए 50 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. हेलीकॉप्टर से भेजे गये कर्मी सकुशल पहुंच गये हैं. 12 दिसंबर को वार्ड सदस्य के 586, मुखिया के 46, पंचायत समिति सदस्य के 58 व जिला परिषद के पांच प्रत्याशियों का चुनाव के लिए वोटिंग है. इसके लिए चुनाव मैदान में वार्ड सदस्य के 532, मुखिया के 325, पंचायत समिति सदस्य के 179 व जिला परिषद के 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदानकर्मियों को कलस्टर रवाना करने के वक्त डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, एसपी भीमसेन टुटी, डीडीसी चंद्र किशोर उरांव, एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, रवि शंकर, नयनतारा केरकेट्टा, रंजना वर्म्मन सहित कई अधिकारी थे. कर्मचारी का जीवन महत्वपूर्ण है : डीसीडीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि कर्मचारियों का जीवन मेरे लिए महत्वपूर्ण है. अगर वे कष्ट सह कर पैदल चलते हुए बूथ पहुंचते हैं, तो यह उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है. कलस्टर से बूथ तक जाने के लिए कर्मी पैदल चलें. पहले तीन चरणों के चुनाव में कलस्टर की अव्यवस्था पर डीसी ने कहा : चौथे चरण के चुनाव में सभी कलस्टर में उचित व्यवस्था की गयी है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. कर्मी बड़े आराम से कलस्टर पहुंच गये हैं. उनमें कोई भय नहीं है. अगर भय रहता तो वे जरूर हमें आवेदन देते. चौकीदारों के लिए सरकार को पत्र लिखापंचायत चुनाव में चौकीदारों को मानदेय नहीं मिला. इसपर डीसी ने कहा कि चौकीदार मद में पैसा नहीं आया है. इस कारण उनके बीच मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. मैंने सरकार को पत्र लिखा है. जिससे चौकीदारों को भी उनके मेहनत का मानदेय मिल सके. अगर सरकार द्वारा पैसा मिल जाता है, तो चौकीदारों को मानदेय दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
लीड :4::: 586 बूथ के लिए 2344 कर्मी कलस्टर पहुंचे
लीड :4::: 586 बूथ के लिए 2344 कर्मी कलस्टर पहुंचे विमरला, जमटी व सेरेंगदाग कलस्टर में हेलीकॉप्टर से पहुंचाये गये कर्मीडीसी, एसपी, डीडीसी व एसडीओ ने मतदान कर्मियों का हौसला बढ़ाया.10 गुम 13 में हेलीकॉप्टर से कलस्टर जाते कर्मी10 गुम 14 में डीसी व एसपी हौसला बढ़ाने पहुंचेप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर, घाघरा व सिसई प्रखंड में 12 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement