9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::12:::: पुलिस ने बनाया टीपीसी

::12:::: पुलिस ने बनाया टीपीसीसुकरा सिंह चोर गिरोह का सदस्य है. पुलिस की दलाली करता हैटीपीसी का एक भी आदमी पूर्वी क्षेत्र में घुसा तो कड़ा जवाब देंगे प्रतिनिधि, गुमलाप्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मिठू गोप ने कहा है कि पूर्वी क्षेत्र में टीपीसी नहीं घुसा है. अगर घुसने का प्रयास करती है […]

::12:::: पुलिस ने बनाया टीपीसीसुकरा सिंह चोर गिरोह का सदस्य है. पुलिस की दलाली करता हैटीपीसी का एक भी आदमी पूर्वी क्षेत्र में घुसा तो कड़ा जवाब देंगे प्रतिनिधि, गुमलाप्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मिठू गोप ने कहा है कि पूर्वी क्षेत्र में टीपीसी नहीं घुसा है. अगर घुसने का प्रयास करती है तो इसकी कड़ा जवाब देंगे. टीपीसी पुलिस द्वारा बनाया गया संगठन है. टीपीसी का सदस्य कहलाने वाला सुकरा सिंह खुद पुलिस का दलाल है. पुलिस के कहने पर ही सुकरा सिंह ने पीएलएफआइ संगठन को बदनाम करने के लिए टैसेरा में पोस्टरबाजी की है. लेकिन इससे संगठन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. टीपीसी का इस क्षेत्र में कोई नामोनिशान नहीं है. पुलिस ने सुकरा को टीपीसी का सदस्य बना कर लोगों के बीच दहशत पैदा करना चाह रही है. लेकिन पीएलएफआइ ऐसा होने नहीं देगी. बहुत जल्द पोस्टर साटने का जवाब पीएलएफआइ देगा. मिठू ने कहा है कि मेरे अलावा पारस नायक व मोटा सिंह को सुकरा सिंह बदनाम करने का प्रयास किया है. यह सब पुलिस के इशारे पर हुआ है. यहां बता दें कि सोमवार को टीपीसी के सुकरा सिंह ने टैसेरा गांव में पोस्टरबाजी कर पीएलएफआई के मिठू व अन्य तीन सदस्यों पर संगठन को बदनाम करने का आरोप लगाया था. सुकरा के पोस्टरबाजी के बाद पीएलएफआइ बौखला गया है. इधर सूचना मिल रही है कि जिन लोगों ने पोस्टर साटा है. पीएलएफआइ के लोग उन लोगों को खोज रहे हैं. मिठू के अनुसार पोस्टर साटनेवालों की उसने पहचान कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें