चार वर्ष से अधूरा है पूल फोटो 9 एस आई एम बानो 1, अधूरा निर्मित पूल. बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के नौमील से भुरसाबेड़ा जानवाली सड़क में भुरसाबेडा स्कूल के समीप बन रहे पुल का निर्माण कार्य चार वर्षों से अधूरा है. इस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लाखों की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्य पिछले चार साल से पीलर निर्माण कर छोड़ दिया गया है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है. बरसात के दिनों में लोग प्रखंड मुख्यालय से कट से जाते हैं. बरसात में भुरसाबेड़ा, डलियामार्चा गांव प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है. लोगों को पैदल पार करना पड़ता है. अधिक बारिश होने की स्थिति में लोग प्रखंड मुख्यालय के अलावा पंचायत मुख्यालय तक भी नहीं जा पाते हैं. मरीजों को भी जैसे-तैसे स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण के लिए कई बार वरीय पदाधिकारियों से मांग की गयी है. लेकिन पहल नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि भुरसाबेड़ा स्कूल जाने के लिए बच्चों को भी बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों नें जल्द पूल निर्माण की मांग की है.
चार वर्ष से अधूरा है पूल
चार वर्ष से अधूरा है पूल फोटो 9 एस आई एम बानो 1, अधूरा निर्मित पूल. बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के नौमील से भुरसाबेड़ा जानवाली सड़क में भुरसाबेडा स्कूल के समीप बन रहे पुल का निर्माण कार्य चार वर्षों से अधूरा है. इस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लाखों की लागत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement