23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::8:: व्यवसायी से 37 हजार की लूट

लीड ::8:: व्यवसायी से 37 हजार की लूट अपराधी फरार, अपराधी का मोटरसाइकिल बरामदफोटोफाइल:9एसआइएम:12-छापामारी अभियान चलाते थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी.13-बरामद मोटरसाइकिलप्रतिनिधि, जलडेगा(सिमडेगा) जलडेगा थाना क्षेत्र के सिलिंगा जाने पथ कोकोभदरा के निकट अपराधियों ने बंदूक के बल पर एक व्यवसायी से 37 हजार रुपये व मोबाइल लूट ली. जानकारी के मुताबिक कोनमेरला पंचायत डूमरबेरा निवासी […]

लीड ::8:: व्यवसायी से 37 हजार की लूट अपराधी फरार, अपराधी का मोटरसाइकिल बरामदफोटोफाइल:9एसआइएम:12-छापामारी अभियान चलाते थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी.13-बरामद मोटरसाइकिलप्रतिनिधि, जलडेगा(सिमडेगा) जलडेगा थाना क्षेत्र के सिलिंगा जाने पथ कोकोभदरा के निकट अपराधियों ने बंदूक के बल पर एक व्यवसायी से 37 हजार रुपये व मोबाइल लूट ली. जानकारी के मुताबिक कोनमेरला पंचायत डूमरबेरा निवासी व्यवसायी शंकर साहू बुधवार सुबह टीवीएस मोपेड से सिलिंगा बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में कोकाभदरा के निकट तीन अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बल पर शंकर साहू को रोक लिया. उसके साथ मारपीट करते हुए 37 हजार रुपये व मोबाइल लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शंकर साहू के मोपेड की चाबी छीनने के बाद अपराधी अपनी मोटरसाइकिल से फरार होने लगे. इसी दौरान शंकर साहू शोर मचाते हुए पियोसोकरा चौक के निकट पहुंचे. शंकर साहू की बात सुन कर ग्रामीणों ने तीन मोटरसाइकिल से अपराधियों का पीछा किया. 15 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद करमापानी एताटोली जंगल के पास अपराधियों की मोटरसाइकिल(जेएच 07ई 6919) बरामद की गयी. अपराधियों ने टायर पंक्चर होने के कारण मोटरसाइकिल छोड़ दिया था. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोहर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान भी चलाया. पुलिस हर संभावित ठिकानों पर छापामारी अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें