18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::6:: वज्ञिान के बिना मानव जीवन अधूरा : निदेशक

लीड ::6:: विज्ञान के बिना मानव जीवन अधूरा : निदेशक विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी7 गुम 22 में मंच पर अतिथि व बच्चे7 गुम 23 में जांच कैंप में बच्चेप्रतिनिधि, गुमलासांता पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रो. भूषण महतो ने दीप जलाकर उदघाटन किया. श्री महतो […]

लीड ::6:: विज्ञान के बिना मानव जीवन अधूरा : निदेशक विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी7 गुम 22 में मंच पर अतिथि व बच्चे7 गुम 23 में जांच कैंप में बच्चेप्रतिनिधि, गुमलासांता पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रो. भूषण महतो ने दीप जलाकर उदघाटन किया. श्री महतो ने कहा कि सांता पब्लिक स्कूल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अच्छा प्रयास कर रहा है. बच्चा ही आदमी का पिता होता है. उन्होंने कहा कि अब्दुल कलाम भी एक दिन बच्चा थे. उन्होंने गुरु से शिक्षा प्राप्त कर एक कुशल मिसाइल मैन बने. साथ ही भारत के राष्ट्रपति बने. विशिष्ट अतिथि एए सिद्दिकी ने कहा कि विद्यालय का प्रयास सराहनीय है. नि: शुल्क नामांकन लेना व री-एडमिशन नहीं लेना, सांता पब्लिक स्कूल का अच्छा प्रयास है. स्कूल द्वारा शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना काफी महत्वपूर्ण विषय है. निदेशक हेमंत कुमार ने कहा कि कंप्यूटर व विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है. हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं. इसलिए स्कूल में बच्चों को शिक्षा, खेल, कला, विज्ञान व कंप्यूटर पर विशेष ध्यान दिया जाता है. ताकि बच्चे पढ़ कर अपना भविष्य उज्जवल करे. प्रदर्शनी में उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करनेवाले छात्र सतीश उरांव को प्रथम, द्वितीय आकाश उरांव व तृतीय सागर उरांव को प्राप्त हुआ. विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अनुज कुमार सिंह, अमर कुमार केसरी, संतोष कुमार रजक, आनंद, नोबर्ट बेक, जसिंता बेक, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, शिल्पा कुमारी, वीणा देवी, सुप्रिया श्रीवास्तव सहित अभिभावक गण मौजूद थे.नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर गुमला. सांता पब्लिक स्कूल में सोमवार को नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एए सिद्दिकी ने स्कूली बच्चों व अभिभावकों की नि:शुल्क दांत की जांच कर दवा का वितरण किया. चिकित्सक ने कहा कि दांतो की उचित देखभाल करें. कुछ खाने से पहले अच्छे ढंग से मुंह को साफ करें. हम सभी व्यस्तम जीवन के तहत अपने दांतों का ध्यान नहीं रखते हैं. समय-समय पर दांतों की सफाई करने से हम दांत में होनेवाली बीमारियों से बच सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें