प्रत्याशियों ने चुनावी दौरा तेज किया बिशुनपुर. बिशुनपुर में 12 दिसंबर को चुनाव है. प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है. बिशनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार रामप्रसाद साहू ने सोमवार को करम टोली, चिपरी, चापाटोली, रहेटोली, मंजीरा, करमटोली गांव का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं बनारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी लौरेंसिया किंडो ने बनारी, गोराटोली, लाइन टोली, चिंगरी, हेसराग सहित कई गांवों में भ्रमण कर लोगों से संपर्क की. अपनी जीत की सुनिश्चित कराने की बात लोगों से कही. बिशनपुर प्रखंड के नरमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी वासुदेव नारायण मुंडा ने सोमवार को तूफानी दौरा किया. जिसमें उन्होंने नरमा, बलातू, लंगड़ाटाड़, बेती, चटकपुर, मरवई आदि गांवों का दौरा कर जगह-जगह लोगों के साथ बैठक की. अमतीपानी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी करमचंद्र भगत ने अपनी जीत का दावा करते हुए तुमसे, रोल, ओंरया, अरंगलोया, समंदरी आदि गांवों में लोगों के घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. आनेवाले दिनों में पंचायत को सही दिशा में ले जाने की बात कही. अमतीपानी पंचायत के निचली भाग को गुरदरी थाना से हटा कर बिशनपुर थाना में शामिल करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनायेंगे. क्योंकि रोज तुमसे अरंगलोया बहागड़ा समंदरी सहित कई गांव बिशनपुर थाना के नजदीक है जो फिलहाल गुादरी थाना के अंतर्गत आते हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
BREAKING NEWS
प्रत्याशियों ने चुनावी दौरा तेज किया
प्रत्याशियों ने चुनावी दौरा तेज किया बिशुनपुर. बिशुनपुर में 12 दिसंबर को चुनाव है. प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है. बिशनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार रामप्रसाद साहू ने सोमवार को करम टोली, चिपरी, चापाटोली, रहेटोली, मंजीरा, करमटोली गांव का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement