:::: चोरों के पास से मिले कई कीमती सामान शहर में हो रही चोरी की घटनाओं का उद्भेदन.7 गुम 20 में जानकारी देते थानेदार व पुलिस गिरफ्त में चोर.प्रतिनिधि, गुमलागुमला पुलिस ने शहरी क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना में शामिल दो नाबालिग चोर व एक बालिग चोर साहेब भाट को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सोने व चांदी के जेवर सहित छह मोबाइल सेट एवं कांसा का बरतन बरामद किया है. यह बातें थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कही. थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में हो रही चोरी की घटना को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें सअनि बबलू बेसरा, चिंतामनी महतो, सुनील शर्मा व सियाराम पासवान शामिल थे. टीम चोरी की घटना का उदभेदन के लिए लगातार प्रयास कर छापामारी कर रही थी. टीम के प्रयास से पुलिस ने एक बालिग चोर साहेब व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर सरनाटोली से एक अन्य नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है. तीनों ने शहर के मोबाइल दुकान व घर में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही डीएसपी रोड व पालकोट रोड में विद्युत कनेक्शन वायर को काटने के मामले में अपना अपराध स्वीकार किया है. पुलिस सोमवार को उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज देगी. प्रेसवार्ता में सअनि बबलू बेसरा व सुनील शर्मा मौजूद थे.
BREAKING NEWS
:::: चोरों के पास से मिले कई कीमती सामान
:::: चोरों के पास से मिले कई कीमती सामान शहर में हो रही चोरी की घटनाओं का उद्भेदन.7 गुम 20 में जानकारी देते थानेदार व पुलिस गिरफ्त में चोर.प्रतिनिधि, गुमलागुमला पुलिस ने शहरी क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना में शामिल दो नाबालिग चोर व एक बालिग चोर साहेब भाट को गुप्त सूचना पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement