18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :5::: तृतीय चरण में 62 प्रतिशत मतदान

लीड :5::: तृतीय चरण में 62 प्रतिशत मतदान तृतीय चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड में हुआ मतदानफोटोफाइल:एसआइएम:6-कोलेबिरा लरबा में मतदान के लिए कतारबद्ध ग्रामीण.9-मतदान की प्रक्रिया पुरी करते कर्मी.3-कंट्रोल रूम में पल-पल की खबर लेते डीसी व एसपी.5-मतदान केंद्र का निरीक्षण करते डीसी व एसपी.26-बानो के जराकेल में मतदान के लिए लाइन में लगे […]

लीड :5::: तृतीय चरण में 62 प्रतिशत मतदान तृतीय चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड में हुआ मतदानफोटोफाइल:एसआइएम:6-कोलेबिरा लरबा में मतदान के लिए कतारबद्ध ग्रामीण.9-मतदान की प्रक्रिया पुरी करते कर्मी.3-कंट्रोल रूम में पल-पल की खबर लेते डीसी व एसपी.5-मतदान केंद्र का निरीक्षण करते डीसी व एसपी.26-बानो के जराकेल में मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाताप्रतिनिधि, सिमडेगासिमडेगा/बानो/कोलेबिरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. तृतीय चरण में लगभग 62 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान आरंभ कर दिया गया था. मतदान की सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर ली गयी थी. तृतीय चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड में मतदान हुआ. मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. मतदान के लिए सुबह से ही ग्रामीणों को कतारबद्ध होते देखा गया. जैसे-जैसे धूप चढ़ता गया, मतदान के प्रतिशत में वृद्धि होती गयी. मतदान को लेकर पुरुष के अलावा महिलाओं में भी अति उत्साह देखा गया. महिलाओं को कतारबद्ध हो कर मतदान करते हुए देखा गया. सभी मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं की गयी थी. मतदाताओं को काई परेशानी नहीं हुई. सभी बूथों पर सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये थे.304 मतदान केंद्र बनाये गये थेतृतीय चरण के मतदान के लिए कुल 304 मतदान केंद्र बनाये गये थे. सभी मतदान केंद्र के लिए मतदानकर्मी सही समय पर पहुंच गये थे. प्रत्येक बूथ में चार मतदान कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया था. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक कोलेबिरा प्रखंड में 142 एवं बानो प्रखंड में 162 मतदान केंद्र बनाये गये थे. दोनों प्रखंड के मतदान केंद्रों पर कुल 1216 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. कोलेबिरा प्रखंड में 568 एवं बानो प्रखंड में 468 मतदान कर्मियों को लगाया गया था.अतिसंवेदनशील बूथों पर थी कड़ी नजरअति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों पर पुलिस की कड़ी नजर थी. उक्त बूथों पर विशेष रूप से पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. 130 बूथों को अति संवेदनशील, 67 बूथों को संवेदनशील एवं 24 बूथ को सामान्य बूथ के रूप में चिह्नित किया गया था. प्रखंड क्षेत्र के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड में 53 बूथों को अति संवेदनशील, 36 बूथ को संवेदनशील एवं 12 बूथ को सामान्य, बानो प्रखंड में 77 बूथों को अति संवेदनशील, 31 बूथों को संवेदनशील एवं 12 बूथों को सामान्य बूथ के रूप में चिह्नित किया गया था.26 कलस्टर एवं 49 सेक्टर बनाये गये तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने एवं मतदान कर्मियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 26 कलस्टर एवं 49 सेक्टर बनाये गये थे. सभी कलस्टर एवं सेक्टर पर पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक कोलेबिरा प्रखंड में 11 कलस्टर एवं 23 सेक्टर एवं बानो प्रखंड में 15 कलस्टर एवं 26 सेक्टर बनाये गये थे.उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में भी जम कर हुआ मतदानउग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने जम कर मतदान किया.सुबह सात बजे से नौ बजे तक कम मतदान हुआ. किंतु नौ बजे के बाद मतदाताओं की कतार लग गयी. बानो प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रामजोल, मुरसबेड़ा, बिंतुका, लमधर, महाबुआंग, पांगुर, बिरनीबेड़ा, ओल्हान एवं कोलेबिरा प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र सरईपानी, सरंगापानी, कैथरोलटोली, बंदरचुंआ, चौड़ापानी, डोमटोली, झपला, लेढ़ाटोली, घांसीलड़ी आदि क्षेत्र में लोगों ने निर्भीक हो कर मतदान किया.पल-पल की खबर ले रहे थे डीसी व एसपी मतदान के दौरान कंट्रोर रूम में उपायुक्त विजय कुमार सिंह व एसपी राजीव रंजन सिंह मतदान की पल-पल की खबर ले रहे थे. सभी सेक्टर व कलस्टर से उन्हें सूचना दी जा रही थी. इस दौरान डीसी व एसपी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे थे. कंट्रोल रूप में मतदान की स्थिति को जाने के लिये लगभग दो दर्जन कर्मियों को भी लगाया गया था. जो हर घंटे मतदान की प्रतिशत की जानकारी प्राप्त कर रहे थे.मतदान केंद्रो का किया निरीक्षणउपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह, प्रेक्षक एके रतन सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. डीसी व एसपी विशेष रूप से बानो प्रखंड के बूथ नंबर 61, 64, 65 एवं कोलेबिरा प्रखंड के बूथ नंबर 26 का निरीक्षण किया. इधर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ दिलेश्वर महतो, डीएसपी राजा कुमार मित्रा, एसडीपीओ मो कौशर अली, सीओ संजय कुमार सिंह आदि भी मतदान के दौरान बूथों पर जाकर आवश्यक जानकारी ले रहे थे.ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशतजैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया. सुबह नौ बजे तक 10.20 प्रतिशत, 11.00 बजे तक 36.00 प्रतिशत, एक बजे तक 51.5 प्रतिशत , तीन बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक कोलेबिरा में 11 बजे तक 36 प्रतिशत एवं बानो में 36 प्रतिशत, कोजेबिरा में एक बजे तक 51 प्रतिशत एवं बानो में 52 प्रतिशत एवं अंतिम समय तक 62 प्रतिशत मतदान हुआ. बूथ नंबर 19 पर सर्वाधिक मतदानकोलेबिरा प्रखंड के कुंदुरडेगा स्थित बुथ नंबर 15 पर सर्वाधिक 82 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं भिंजपुर स्थित बुथ नंबर 122 पर 81 प्रतिशत मतदान हुआ. कुंदुरडेगा में मतदान में गड़बड़ी की सूचना मिली थी. सूचना में डीएसपी राजा कुमार मित्रा दल-बल के साथ वहां पहुंचे. हालांकि गड़बड़ी की कोई बात सामने नहीं आयी.लौटे मतदान कर्मीतीन बजे तक मतदान संपन्न कराने के बाद मतदानकर्मी सिमडेगा लौट गये. हालांकि कुछ मतदानर्मियों के कलस्टर में ही रूकने की सूचना मिली है. बूथों से लौटे मतदान कर्मियों ने सिमडेगा कॉलेज स्थित वज्रगृह में मतपेटी को जमा कराया. देर रात तक मतदानकर्मियों को मतपेटियों के साथ वज्र गृह में जाते देखा गया.पुनर्मतदान में 76 प्रतिशत मतदानकेरसई प्रखंड किनकेल करईगुड़ा बुथ नंबर 15 में वार्ड सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान हुआ. यहां पर 76.34 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल मतदाता की संख्या 362 थी. जिसमें कुल 280 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मालूम हो कि उक्त बूथ पर प्रथम चरण में मतदान होना था. किंतु कुछ गड़बड़ी होने के कारण मतदान को रद्द कर दिया गया था.मतदान केंद्र में एलआरडीसी जेम्स सुरीन, पुलिस इंस्पेक्टर नीरज पाठक, बीडीओ दिनेश कुमार, थाना प्रभारी सुभाषचंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें