:::: भारतीय संस्कृति से बच्चों को सींचना है : सचिव 5 गुम 1 में कार्यक्रम में बच्चेप्रतिनिधि, गुमलासरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पंचम के भैया-बहनों की अभिभावक गोष्ठी शनिवार को हुई. अध्यक्षता सचिव त्रिभुवन शर्मा ने की. सचिव ने विद्यालय द्वारा सत्र 2015-16 के लिए शिक्षण कार्य में होनेवाली तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. सचिव ने कहा कि सशिविमं विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित संस्थान है. संस्थान का उद्देश्य भारतीय संस्कृति व परंपरा से बच्चों को सींचना है. साथ ही वह जीवन की चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना कर सके. वर्तमान शिक्षा पद्धति व पहले की शिााक्षा पद्धति में काफी अंतर आ गया है. वर्तमान शिक्षा कंप्यूटर एवं तकनीक में विशेष ध्यान केंद्रित करती है. हमारा देश महापुरुषों की गाथाओं से भरा है. परंतु इसकी जानकारी से भैया बहन वंचित हो रहे हैं. अपनी संस्थान में महापुरुषों की जयंती के माध्यम से बच्चों को उनकी जीवन गाथा की जानकारी दी जाती है. अभिभावक सह सचिव अमृत मेटे ने कहा कि उनका एक भाई इसी विद्यालय से पढ़ कर डीएसपी बना है. पीएम सुरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि बच्चों को दी गयी. डायरी आचार्य, एचएम एवं अभिभावक के बीच की वह कड़ी है, जो बच्चों के विद्यालय एवं घर में होनेवाली शिक्षण संबंधी गतिविधियों की जानकारी देता है. अभिभावक नियमित इसका उपयोग करें. मौके पर संतनु सिंह, स्वप्न कुमार राय, प्रो ब्रजेश प्रसाद, हेमलता देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, जयंत शर्मा, राजेश सिंह, परमेश्वर सिंह, अजय कुमार, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, सुमेश उरांव, यमुना देवी, तारावती देवी, बिंदु देवी, अर्जुन प्रसाद सहित कई अभिभावक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
:::: भारतीय संस्कृति से बच्चों को सींचना है : सचिव
:::: भारतीय संस्कृति से बच्चों को सींचना है : सचिव 5 गुम 1 में कार्यक्रम में बच्चेप्रतिनिधि, गुमलासरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पंचम के भैया-बहनों की अभिभावक गोष्ठी शनिवार को हुई. अध्यक्षता सचिव त्रिभुवन शर्मा ने की. सचिव ने विद्यालय द्वारा सत्र 2015-16 के लिए शिक्षण कार्य में होनेवाली तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement